India News (इंडिया न्यूज),India Economy:जापान के बाद अब जर्मनी की कुर्सी खतरे में पड़ती नजर आ रही है। जी हां, आंकड़े कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रहे हैं। फिलहाल भारत जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 30 से 36 महीनों में भारत जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आईएमएफ से लेकर वर्ल्ड बैंक तक मौजूदा अनिश्चितता को देखते हुए भी भारत की ग्रोथ 6 फीसदी से ज्यादा मान रहे हैं। जो दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज है। यही वजह है कि आने वाले 30 से 36 महीनों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने इस बारे में क्या कहा?
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद सुब्रह्मण्यम ने कहा कि कुल मिलाकर वैश्विक और आर्थिक माहौल भारत के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि जब मैं बोल रहा हूं, तब हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। आज हम 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था जापान से भी बड़ी है।
2028 तक बन जाएगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद उन्होंने कहा कि भारत से बड़ी सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी हैं और अगर हम अपनी योजना और सोच पर कायम रहे तो ढाई से तीन साल यानी 30 से 36 महीने में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे। इसका मतलब है कि साल 2027-2028 में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर होगा या बन जाएगा। तब भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा होने का अनुमान है। ट्रंप के बयान पर उन्होंने क्या कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल पर हाल ही में दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में सुब्रह्मण्यम ने कहा कि शुल्क दरें क्या होंगी, यह अनिश्चित है। लेकिन जिस तरह से चीजें बदल रही हैं, हम विनिर्माण के लिए सस्ती जगह होंगे। ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले एप्पल आईफोन का विनिर्माण अमेरिका में ही होगा, भारत या कहीं और नहीं। नीति आयोग के सीईओ ने यह भी कहा कि परिसंपत्तियों को बाजार में उतारने का दूसरा चरण तैयार किया जा रहा है और इसकी घोषणा अगस्त में की जाएगी।