India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan ceasefire: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हुआ है। इतनी तबाही के बाद भी उसे चैन नहीं है। पाक सरकार ने आतंकी ठिकानों को फिर से बसाने का ऐलान किया है। पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने ऐलान किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में तबाह किए गए आतंकी ठिकानों को फिर से बनाया जाएगा, इसके साथ ही मारे गए आतंकियों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को भी 10 लाख से 20 लाख पाकिस्तानी रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया है। इस ऐलान के साथ ही पाकिस्तान की हकीकत पूरी दुनिया के सामने आ गई है कि वह आतंकी संगठनों और आतंकियों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

आतंकियों को मुआवजा देने का ऐलान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट की, जिसमें आतंकियों को मुआवजा देने और उनके ठिकानों को फिर से बनाने का ऐलान किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर 6-7 मई की दरम्यानी रात को लॉन्च किया गया था, जिसमें भारतीय सेना ने सटीक निशाना लगाकर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कैंप शामिल हैं। इन आतंकी ठिकानों पर भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी।

मसूद अजहर के परिवार के 14 आतंकी मारे गए

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के 14 आतंकी मारे गए, इसलिए पाक सरकार उसके परिवार को 14 करोड़ रुपए मुआवजा देगी। पाक प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का कहना है कि हमलों में मारे गए लोगों के लिए घर बनाना और उनके बच्चों की देखभाल करना सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इस जिम्मेदारी को निभाएगी। सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। शाहबाज शरीफ जिन लोगों की बात कर रहे हैं, वे सभी आतंकी थे जो भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रचते थे।

आतंकी ठिकानों के नष्ट होने के बाद घबराए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन यहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी। भारत ने उसके हमलों का इस तरह जवाब दिया कि उसने रक्षा प्रणालियों को उड़ा दिया और उन मिसाइलों को नष्ट कर दिया जिन्हें वह अपनी ताकत मानता था। पाकिस्तान का कहना है कि इन हमलों में पाक सेना के 11 जवान मारे गए और 78 घायल हुए हैं।

पेपर देकर लौट रही थी छात्रा, तमंचा और चाकू दिखाकर दरिंदों ने किया किडनैप, दिनदहाड़े हुई इस घटना से दहला पूरा देश

सैनिकों को भी मुआवजे का ऐलान

शहबाज शरीफ सरकार जान गंवाने वाले पाक सेना के जवानों को 1 से 1.8 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का मुआवजा देगी। यह मुआवजा उनके परिवारों को उनकी रैंक के हिसाब से दिया जाएगा और उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक पूरा वेतन और गुजारा भत्ता दिया जाता रहेगा। पाक सरकार का कहना है कि वह जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी और हर जवान की एक बेटी की शादी के लिए 10 लाख पाकिस्तानी रुपए की मदद देगी। घायल जवानों के लिए 20 से 50 लाख पाकिस्तानी रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है और यह भी जवानों की रैंक के आधार पर दिया जाएगा। जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों को उनके घर के लिए 1.9 से 4.2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

पाकिस्तान की हैवानियत का सबूत, निहत्थे कश्मीरियों के घर किए तबाह, उमर अब्दुल्ला के Video में दिखा खौफनाक नजारा