India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान काफी डरा हुआ है। भारत ने अब तक जो-जो कार्रवाई की है, उससे पाकिस्तान की कमर टूट गई है। एक तरफ जहां सिंधु जल संधि रद्द होने से पाकिस्तान प्यासा मर रहा है तो दूसरी तरफ झेलम नदी में पानी छोड़ने पर पीओके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारत पहलगाम के दोषियों और उन्हें पनाह देने वालों को नहीं बख्शेगा। भारत ने पूरी दुनिया को अपने इरादों से वाकिफ करा दिया है। अब महाशक्ति अमेरिका भी पाकिस्तान को नहीं बचा पाएगा। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अमेरिका को साफ-साफ बता दिया है कि पहलगाम के दोषियों के साथ भारत क्या करने जा रहा है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से की बात
दरअसल, पूरा मामला ये है कि, आधी रात को अमेरिका से भारत को एक कॉल आया। यह कॉल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की तरफ से एस जयशंकर के लिए थी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच जब अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से फोन पर बात की तो उन्होंने भारत के इरादे साफ कर दिए। एस जयशंकर ने साफ-साफ कहा कि भारत पहलगाम हमले के दोषियों, साजिशकर्ताओं और आतंकियों को पनाह देने वालों को नहीं बख्शेगा। उन्हें इसके नतीजे भुगतने होंगे।
Raid 2 Review: बॉक्स ऑफिस पर आते ही ‘रेड 2’ ने तोड़ दी टिकट खिड़की, जानें कैसी है फिल्म?
एस जयशंकर ने क्या कहा?
भारत के विदेश मंत्री और पीएम मोदी के खास दूत एस जयशंकर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से हुई बातचीत की पुष्टि की है। विदेश मंत्री जयशंकर ने लिखा, ‘कल मैंने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (@SecRubio) से बात की। इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दोषियों, उनका साथ देने वालों और साजिश रचने वालों को कड़ी से कड़ी सजा जरूर मिलेगी।’ मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी फोन किया।
अमेरिका ने दोनों देशों से क्या कहा?
मार्को रुबियो की बातचीत का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों को युद्ध में जाने से रोकना था। इस बातचीत में अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने की अपील की। अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ दिल्ली के साथ सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही इस्लामाबाद से पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की जांच में सहयोग करने को कहा। मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान दोनों नेताओं से अलग-अलग बात की। जयशंकर से बातचीत में रुबियो ने इस भयानक आतंकी हमले पर दुख जताया। जबकि आतंकवाद के मुद्दे पर शाहबाज को खरी-खोटी सुनाई।