India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को हमले का डर सता रहा है। इस बीच जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थित विपक्षी नेता और सांसद उमर अयूब ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत पाक पर हमला करने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान को हमले का डर काफी जोर से सता रहा है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक सभी बौखलाए हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में भी इसका असर देखने को मिला।
उमर अयूब ने क्या कहा?
पहलगाम हमले के डर ने पाकिस्तानी नेताओं की नींद उड़ा दी है। इसका असर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में भी देखने को मिला। विपक्ष के नेता और जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित सांसद उमर अयूब ने भारत के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की और इसे नई दिल्ली के प्रति पक्षपातपूर्ण रुख बताया। पीटीआई संस्थापक का हवाला देते हुए अयूब ने कहा, “हम बाद में सोचेंगे, पहले हमला करेंगे।” उन्होंने दावा किया कि अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय विमानों को मार गिराया जाएगा और कहा, “शाहबाज शरीफ घुटने टेक रहे हैं, भारत को होश में लाने के लिए कड़ा जवाब चाहिए।”
पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका से इंकार
बहस के दौरान अयूब ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की किसी भी भूमिका से इनकार किया। उन्होंने कहा, “पहलगाम हमसे 450 किलोमीटर दूर है। पाकिस्तान का इससे क्या लेना-देना है? हम इस हमले की निंदा करते हैं। पाकिस्तान कभी भी ऐसी घटनाओं में शामिल नहीं रहा है।” शहबाज शरीफ के संबोधन पर निराशा जताते हुए अयूब ने कहा, “अगर मुझे पाकिस्तान से प्यार होता तो मैं ऐसा भाषण कभी नहीं देता। अगर हम इसमें शामिल नहीं हैं तो किसी जांच के लिए क्यों राजी हो?” कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने बढ़ते तनाव के बीच एकता की अपील की और संयुक्त राष्ट्रीय संदेश देने के लिए नियमित संसदीय कार्य को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा।
पाकिस्तानी कानून मंत्री ने दिया ये जवाब
विपक्ष के नेता उमर अयूब के बयान पर पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने सदन को बताया, “अभी राष्ट्रीय एकता जरूरी है। हमें एक साथ खड़े होकर देश के लिए एक स्वर में बोलना चाहिए।” इस हमले ने भारत-पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया है।