India News (इंडिया न्यूज)India Pakistan: पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ लगातार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बयान दे रहे हैं। उन्होंने भारत के सटीक हमलों की बात भी स्वीकार की है। अपनी सेना के जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया। इस दरम्यान उन्होंने भारत को एशिया का बॉस बताया। पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि भारत एशिया का बॉस है और हमने उस पर हमला करके अपनी ताकत साबित कर दी है।
MS Dhoni के संन्यास पर बड़ा खुलासा, IPL 2025 होगा आखिरी टूर्नामेंट? सकते में आए फैंस
पाकिस्तानी पीएम के मुंह से निकली सच्चाई
आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सीजफायर के बाद से ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। वह लगातार पाकिस्तान में कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं और अपनी जीत का झूठा दावा कर रहे हैं। इस दरम्यान उनके मुंह से सच निकल ही गया और भारत को एशिया का बॉस मान लिया।
गौरतलब हो, शहबाज शरीफ ने यह बात सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, सेना के वरिष्ठ और आईएसआई अधिकारियों के सामने कही। पाक पीएम का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शहबाज शरीफ ने माना कि भारत ने हमला किया
आपको बता दें कि पाकिस्तानी पीएम ने यह भी माना कि भारत ने उस पर कई मिसाइल हमले किए। इस्लामाबाद में पाकिस्तान स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम में शाहबाज शरीफ ने कहा कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने 10 मई को नूर खान एयरबेस समेत कई ठिकानों को निशाना बनाया, जो हमलों से इनकार करने की पाकिस्तान की सामान्य नीति के विपरीत एक अजीब घटना थी।
शहबाज शरीफ ने कहा, ’10 मई को दोपहर करीब 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल किया और बताया कि भारतीय बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य इलाकों को निशाना बनाया है। हमारी वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक का उपयोग कर देश की रक्षा की, और उन्होंने चीनी जेट्स पर आधुनिक उपकरणों और टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया।’
ऑपरेशन सिंदूर भारत के शक्ति प्रदर्शन का सबूत बन गया
आपको बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बिना सीमा पार किए पाकिस्तान के अंदर स्थित 9 आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया था। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इस ऑपरेशन में भारत की रक्षा क्षमताओं की श्रेष्ठता दुनिया के सामने प्रदर्शित हुई थी।