India News (इंडिया न्यूज)India Pakistan War News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच इस्लामाबाद के एक मौलवी ने पाकिस्तानी सेना पर जमकर निशाना साधा है और जनरल असीम मुनीर और उनके कोर कमांडरों की निंदा करते हुए उनका मजाक उड़ाया है। मौलाना गाजी ने अपने हुक्मरानों यानी शाहबाज शरीफ के कैबिनेट सहयोगियों को सावधान रहने की सलाह दी है। मौलाना गाजी ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में अपने ही देश के लोगों पर जुल्म कर रही है।’
अब काजू-बादाम हुए पुराने, डाइट में शामिल कर लीजिए ये 1 ड्राई फ्रूट, हड्डियों को लोहा-लाट बना देगा इसका सेवन
मौलाना गाजी ने पाकिस्तान की पोल खोली
उन्होंने पाकिस्तानी पुलिस और सेना पर सेना को दबाने का आरोप लगाया और अत्याचारों की ओर भी इशारा किया। इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के मौलवी मौलाना अब्दुल अजीज गाजी ने अपने भाषण के दौरान भीड़ से कहा कि अगर वे लड़ना चाहते हैं तो हाथ उठाएं। जब एक भी हाथ नहीं उठा और चारों तरफ सन्नाटा छा गया तो गाजी के बेबाक शब्दों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक भी आदमी भारत से लड़ने को तैयार नहीं है
लाल मस्जिद में स्टूडेंट्स और अन्य अनुयायियों को संबोधित करते हुए गाजी ने कहा, “मेरा आपसे एक सवाल है। मुझे बताइए, मान लीजिए अगर पाकिस्तान भारत के विरुद्ध लड़ता है, तो आप में से कितने लोग पाक का समर्थन करेंगे और उसके लिए लड़ेंगे?” जब भीड़ के अंदर से किसी भी शख्स ने हाथ नहीं उठाया, तो मौलाना ने कहा, “इसका आशय है कि सब कुछ क्लियर है, किसी से कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है।”
मौलवी ने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में अत्याचारों को उजागर किया और पाकिस्तानी राज्य पर अपने नागरिकों पर बमबारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बलूचिस्तान में जबरन गायब किए गए लोगों का मुद्दा भी उठाया। गाजी ने कहा, “बलूचिस्तान में ठीक वही हुआ जो पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में किया। ये उनके अत्याचार हैं। इन लोगों ने अपने ही नागरिकों पर बम गिराए। भारी तनाव के बीच अब पाकिस्तानी नेता बयान दे रहे हैं कि भारत बीते महीने पहलगाम में हुए हमले का बदला लेने के लिए अटैक कर सकता है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
एक हताश बिल्ली खंभा नोचती है
पाकिस्तान के लोग दहशत में रो रहे हैं। पाकिस्तान के मुखर नेता भारत पर एटम बम गिराने की धमकी दे रहे हैं। ऐसा करने वालों में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी शामिल हैं, जो कहते हैं कि नई दिल्ली कभी भी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सैन्य हमला कर सकती है। अगर भारत हमला करता है, तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।