India News (इंडिया न्यूज), India Reply To Canada: कनाडा का खालिस्तान प्रेम और भारत विरोधी बातें दुनिया देख रही है। भारत काफी वक्त डिफेंस मोड में था लेकिन अब देश की सरकार ने भी घूंसा तान लिया है। हाल ही में कनाडा की सरकार को भारत की ओर से एक तगड़ा जवाब भेजा गया है, जो सीधा जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के दिल पर जाकर लगेगा। ये जवाब वीजा को लेकर है…जो हाल ही में भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया है। विदेश मंत्रालय का स्टेटमेंट सुनकर भारत विरोधी बातें करने वाले हर देश को तगड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, कनाडा सरकार काफी समय से इस इंतजार में बैठी थी कि भारत कनाडाइयों को वीजा दे लेकिन अकड़ दिखाते हुए भारत सरकार पर सवाल भी उठा रहा था। अब पीएम मोदी के करीबी एस जयशंकर ने ट्रूडो की ये अकड़ निकाल दी है और विदेश मंत्रालय से कहलवा दिया है कि ‘देश विरोधी लोगों को हम किसी भी कीमत पर वीजा नहीं दे सकते’।
विदेश मंत्रालय ने स्टेटमेंट में कनाडाई मीडिया द्वारा भारत को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश किया है। मंत्रालय ने कहा कि ‘जिन लोगों को भारत की संप्रभुता को कमजोर करने की कोशिश की है, भारत के पास उन्हें वीजा ना देने का अधिकार है’। मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इस मामले में अगर कनाडा किसी तरह की कोई टिप्पणी करता है तो ये भारत के मामले में विदेशी दखलअंदाजी के तौर पर देखा जाएगा। इसके साथ ही कनाडा को भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई करने की सलाह दी गई है।
भारत ने आसमान से बांग्लादेश को दिखाई मौत, Yunus ने कांपते हुए 70 लोगों पर थोपी अपनी गलती, मचा बवाल