India News (इंडिया न्यूज), Hindu Leader Murder In Bangladesh : पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यूनुस सरकार भी इन घटनाओं को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है। अब दिनाजपुर में 58 वर्षीय हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद भारत सरकार ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को फटकार लगाई है। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को इस घटना को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और नृशंस हत्या को व्यथित रूप से देखा है। यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न को दोहराने का काम करती है, जबकि पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी बेखौफ घूमते हैं।

भारत का बांग्लादेश को दो टूक संदेश

हिंदू नेता की नृशंस हत्या के मामले में भारत ने यूनुस सरकार को चेतावनी दी है कि वह बिना किसी बहाने और भेदभाव के सभी अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। भारत ने बांग्लादेश सरकार को याद दिलाया कि सभी नागरिकों को समान सुरक्षा प्रदान करना उसकी संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी है। वैसे, सत्ता परिवर्तन के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 से अब तक हजारों मंदिरों, घरों और दुकानों पर हमले हो चुके हैं। बांग्लादेश में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण और जांच की निष्क्रियता इन अपराधों को बढ़ावा दे रही है। भारत लगातार इन घटनाओं को वैश्विक मंचों पर उठाता रहा है।

भाबेश चंद्र रॉय की हत्या कैसे हुई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 58 वर्षीय हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की गुरुवार 17 अप्रैल को बांग्लादेश के दिनाजपुर के बासुदेवपुर गांव में बेरहमी से हत्या कर दी गई। वे बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद, बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, भाबेश को शाम 4:30 बजे एक कॉल आया। उस समय वे घर पर ही मौजूद थे। 30 मिनट बाद दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावर उन्हें जबरन उनके घर से उठा ले गए। उन्हें नरबारी गांव ले जाया गया, जहां उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। उन्हें बेहोशी की हालत में घर लाया गया और अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। रॉय को क्षेत्र में हिंदू समुदाय की एक सशक्त आवाज के रूप में जाना जाता था।

कोरोना लीक मामले पर बड़ा अपडेट, Trump ने Biden पर लगाया गंभीर आरोप

पासपोर्ट में इस मुस्लिम देश का नाम होते ही नहीं मिलेगा वीजा, Trump के इस फैसले से पूरी दुनिया में मच गया हड़कंप