India News (इंडिया न्यूज), India Bangladesh Trade : भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर बुरी नज़र रखने वाले मोहम्मद यूनुस को भारत ने बड़ा झटका दिया है। पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर दिए गए बयान के बाद भारत ने बांग्लादेश को दी जाने वाली ‘थर्ड पार्टी यूज’ सुविधा को रोक दिया है। इस कदम के बाद बांग्लादेश को व्यापार में भारी नुकसान होने की संभावना है। इसके अलावा नेपाल, भूटान और म्यांमार को निर्यात किए जाने वाले उसके सामान पर भी असर पड़ेगा।

दरअसल, सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) ने मंगलवार 8 अप्रैल को इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश के लिए निर्यात माल के लिए ट्रांसशिपमेंट सुविधा को रोक दिया गया है। सीबीआईसी ने कहा कि उसने 29 जून, 2020 की अपनी पुरानी अधिसूचना को रद्द कर दिया है, जिसमें बांग्लादेश को भारतीय भूमि के माध्यम से तीसरे देश को निर्यात की सुविधा दी गई थी।

‘थर्ड पार्टी यूज’ सुविधा क्या है?

इस निर्णय से पहले बांग्लादेश का निर्यात माल कंटेनरों या बंद ट्रकों में तीसरे देशों के बंदरगाहों तक पहुँचाया जाता था और इन कंटेनरों या ट्रकों को भारतीय भूमि यानी भारतीय भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों (LCS) के ज़रिए इन देशों तक पहुँचाया जाता था। भारत द्वारा दी गई इस सुविधा के कारण बांग्लादेश भूटान, नेपाल और म्यांमार को आसानी से निर्यात कर पाता था।

यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर दिया था विवादित बयान

28 मार्च को बीजिंग यात्रा के दौरान यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का हवाला देते हुए चीन से अपनी अर्थव्यवस्था का विस्तार करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि भारत के सात राज्य, भारत का पूर्वी हिस्सा जिसे सेवन सिस्टर्स कहा जाता है, ‘ये भारत के लैंडलॉक्ड इलाके हैं। इनके लिए समुद्र तक पहुँचने का कोई रास्ता नहीं है। हम इस पूरे क्षेत्र के लिए समुद्र के एकमात्र संरक्षक हैं, इसलिए यह चीनी अर्थव्यवस्था के लिए विस्तार हो सकता है।

अब ये मुस्लिम देश बनेगा ‘दूसरा पाकिस्तान’? Trump ने धरती फाड़ कर निकाला बदहाली का ‘राक्षस’, तबाही देख कांपी दुनिया

चीन-अमेरिका के बीच खतरनाक स्तर पर पहुंचा टैरिफ वार, जवाबी कारवाई करते हुए ड्रैगन ने किया बड़ा पलटवार, दुनिया में मचा हडकंप