India News (इंडिया न्यूज), India On America Retaliatory Tariff: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे बवाल के बीच अमेरिका ने नाक घुसा ही दी। पहले आतंकवाद को पालने वाले देश को लोन दिलाया, फिर भारत से बचाने के लिए खुद डोनाल्ड ट्रंप आगे आ गए और पीएम मोदी के साथ अपनी दोस्ती भी दांव पर लगा दी। इस बीच ट्रंप ने ट्रेड रोकने की धमकी तक दे डाली। हालांकि, अब दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका को सबक सिखाने का तरीका ढूंढ लिया है। ट्रंप को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा और एक बड़ा टैरिफ लगा जा सकता है।

भारत सरकार ने अमेरिका से आए सामानों पर एक टैरिफ लगाने की योजना प्रपोज की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने 12 मई को WTO (World Trade Organisation) को जानकारी देते हुए बताया है कि अमेरिका से भारत में लाए जाने प्रोडक्ट पर रिटेलिएटरी टैरिफ लगाया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये भारत का अमेरिका को जवाब है। US ने स्टील और एल्युमिनियम पर भारी-भरकम टैरिफ थोप दिया था, जिसका भारत इस तरह से जवाब देने जा रहा है।

India के हाथों लुटने-पिटने के बाद Asim Munir ने पहली बार खोला मुंह, बोलते ही लीक कर दिया पाकिस्तान का बड़ा सीक्रेट

स्टील उत्पादकों के मामले में दुनिया में भारत का दूसरा नंबर है। स्टील और एल्युमिनियम के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। अमेरिका ने भारत के इन प्रोडक्ट्स पर टैरिफ थोप दिया था, Reuters के मुताबिक इससे भारत का $7.6 बिलियन का प्रोडक्शन प्रभावित हो सकता है। अब भारत ने अमेरिका पर रिटेलिएटरी टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जिससे भारत का नुकसान कम हो जाएगा।

इस देश ने बना दिया सारे मिसाइलों का बाप, 30 मिनट में दुनिया तबाह, अमेरिका में मचा हंगामा