India News(इंडिया न्यूज),India US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में उनकी अहम भूमिका रही है। ट्रंप ने अब एक और दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है। अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया था। इसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। अब ट्रंप ने चौंकाने वाला दावा किया है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने गुरुवार को कहा, ‘भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है। भारत में कुछ भी बेचना बहुत मुश्किल है, लेकिन वे वाशिंगटन के साथ जीरो टैरिफ ट्रेड डील करने के लिए तैयार हैं।’ डोनाल्ड ट्रंप ने 9 अप्रैल को लिबरेशन डे के मौके पर भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में भारत ने अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत तेज कर दी थी।

Boycott Turkey: पाकिस्तान और तुर्किए का झंडा एक जैसा क्यों? आपको चौंकाकर रख देगी वजह

भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम पर ट्रंप ने किया था ये दावा

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रुख अपनाया। उसने ड्रोन और मिसाइलों से कई शहरों पर हमला करने की कोशिश की। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया। भारत ने भी ड्रोन से जवाबी कार्रवाई की। इस बीच ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान से बातचीत की। ट्रंप ने दुनिया के सामने दावा किया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को लेकर बातचीत में उनकी अहम भूमिका रही।

डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश पर कितना टैरिफ लगाया

अमेरिका ने चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं, वियतनाम पर 46 फीसदी टैरिफ लगाया है। साथ ही वियतनाम को 90 दिनों की छूट भी दी है। इसलिए अभी टैरिफ सिर्फ 10 फीसदी है। अमेरिका की ट्रंप सरकार ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पर फिलहाल सिर्फ 10 फीसदी टैरिफ रखा है।

‘पाकिस्तानी सेना एक कैंसर, डरे हुए कुत्ते जैसी हालत…’ पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने Pak को याद दिलाई उसकी औकात