India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor:पहलगाम का बदला शुरू हो गया है। भारत ने बुधवार तड़के आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया है।  सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक और सीमित हमले किए। यह कार्रवाई पूरी तरह से गैर-उकसावे वाली थी और इसमें किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। हमला उन जगहों पर हुआ, जहां से भारत पर आतंकी हमले की योजना बनाई जा रही थी। सेना के एक्स हैंडल की मानें तो यह ऑपरेशन महज 23 मिनट में अंजाम दिया गया। रात 1.28 बजे से 1.51 बजे के बीच पाकिस्तान में कई जगहों पर धमाके हुए। आखिरकार सेना ने 1.51 बजे पुष्टि की कि पहलगाम आतंकी हमले में ‘न्याय हुआ’।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की टाइमलाइन देखें

  • 1.28 बजे: भारतीय सेना के आधिकारिक हैंडल ADGPI ने ट्वीट किया: प्रहारया सन्निहिताः, जया प्रक्षितयाः, यानी हमले के लिए तैयार, जीत के लिए प्रशिक्षित। यह ऑपरेशन शुरू होने का संकेत था।
  • रात 1.28 बजे से 1.51 बजे के बीच पाकिस्तान के कई इलाकों में जोरदार धमाके हुए। खास तौर पर मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में स्थानीय लोगों ने ग्रिड स्टेशनों पर मिसाइल हमलों की बात कही। पूरे पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल रहा।
  • 1.51 बजे: सेना ने फिर ट्वीट किया: #PahalgamTerrorAttack न्याय हुआ। जय हिंद, यानी अब न्याय हुआ।

ट्रंप ने कही ये बात

इस बीच खबर आई कि भारत के रक्षा प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं। सभी एयर डिफेंस यूनिट सक्रिय कर दी गई हैं। इस बीच, एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को कार्रवाई की जानकारी दी। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि की। अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हमें अभी इसकी जानकारी मिली है, मुझे उम्मीद है कि यह लड़ाई जल्द खत्म होगी।’

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किसने क्या कहा ?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत माता की जय! केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी यही ट्वीट किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जय हिंद, जय हिंद की सेना! आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य स्पष्ट है – आतंकी ठिकानों को नष्ट करना और यह संदेश देना कि भारत पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह पूरी कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई है जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी। भारत ने साफ कर दिया था कि जवाब जरूर मिलेगा और आज वही हुआ।

शुरू हो गई जंग…Operation Sindoor का पहला वीडियो आया सामने, Pakistan में इन जगहों पर India ने की स्ट्राइक

हरियाणा के 11 जिलों में आयोजित होगी मॉक ड्रिल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा – मॉक ड्रिल में आम नागरिक की तरह हिस्सा लें भाजपा कार्यकर्ता, रखें ये सावधानियां