India News (इंडिया न्यूज), All Party Delegation On Ceasefire : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर काफी कुछ देखने को मिला है। भारत सरकार की तरफ से साफ तौर पर बताया जा चुका है कि सीजफायर का निवेदन पाक डीजीएमओ की तरफ से आया, इसके बाद भारत ने उसकी इस रिक्वेस्ट को मान लिया।
दूसरी तरफ सारा क्रेडिट लेने के लिए ट्रंप दोनों देशों के बीच कूद गए और कहा कि उनकी वजह से दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ है, उन्होंने दोनों देशों के बीच जंग रूकवाई है। ट्रंप के इस दावे को बाद में भारतीय विदेश मंत्रालय ने खारिज कर दिया और इसे द्विपक्षीय फैसला बताया।
अब विदेश में पाक के आतंकी चेहरे को बेनकाब करने के लिए भेजे गए प्रतिनिधिमंडल ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बारे में विस्तार से बताया कि आखिर कैसे सैन्य संघर्ष के बाद सीजफायर कैसे हुआ?
सीजफायर पूरी तरह से द्विपक्षीय, PAK ने की थी पहल
मलेशिया के कुआलालंपुर में पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल, जिसका नेतृत्व जेडीयू सांसद संजय झा कर रहे ने बताया कि सीजफायर पूरी तरह से द्विपक्षीय था और इसकी पहल पाकिस्तान ने की थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी डीजीएमओ ने इसका आह्वान किया था लेकिन हॉटलाइन में समस्या थी।
संजय झा ने बताया कि अगर मैं आपको विशेष रूप से बताऊं तो पाकिस्तानी डीजीएमओ ने सुबह संघर्ष विराम के लिए कोशिश की लेकिन हॉटलाइन में समस्या थी क्योंकि कुछ लोग पूछते हैं कि ये सीजफायर कैसे हुआ तो मै बताता हूं कि इसके बाद भारत में पाकिस्तान के दूतावास के लोगों ने भारतीय लोगों से संपर्क किया और बताया कि वो भारत के डीजीएमओ से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है।
‘भारत युद्ध के पक्ष में नहीं…’
झा ने आगे कहा कि, इसके बाद संदेश आया कि हम 1:30 या 2 बजे के बाद बात करेंगे। फिर भारत के DGMO ने उनसे बात की। उन्होंने युद्ध विराम का अनुरोध किया और यह 3:35 बजे हुआ। इसके बाद भारत युद्ध विराम के लिए तैयार हो गया क्योंकि भारत युद्ध के पक्ष में नहीं है। हम यह संदेश देना चाहते थे कि हम केवल उनके आतंकी ठिकानों को नष्ट करना चाहते हैं और हमने ऐसा किया।
बता दें कि 10 मई को शाम 5.25 बजे डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के ऐलान करने से पहले ही युद्ध विराम की घोषणा की थी, जो दोनों देशों के बीच बातचीत के दावे के करीब दो घंटे बाद हुआ। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम की पुष्टि की।
Yunus ने शेख हसीना के खिलाफ चली आखिरी चाल, लगाए ऐसे-ऐसे आरोप, बांग्लादेश में मच गया भूचाल