India News (इंडिया न्यूज), 12 Indian Killed In Georgia : जॉर्जिया के एक रेस्टोरेंट में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 12 भारतीयों की जान चली गई है। शुरुआती जांच में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस को इसका कारण बताया जा रहा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले 12 भारतीयों के शव स्की रिसॉर्ट में रेस्टोरेंट की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मिले हैं। इतने बड़े हादसे के बाद सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर ये कैसे हुआ, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव कैसे हुआ, क्या कोई साजिश थी या महज संयोग? जांच में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। जांच में पता चला है कि बेडरूम के पास बंद जगह पर पावर जेनरेटर रखा हुआ था। शुक्रवार रात को बिल्डिंग की बिजली चली गई। इसके बाद तेल से चलने वाला यह जेनरेटर चालू हो गया। जेनरेटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से दम घुटने से पीड़ितों की मौत हो गई। गहरी नींद में होने की वजह से उन्हें गैस का अहसास नहीं हुआ।
धारा 116 के तहत जांच शुरू
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रही जॉर्जिया पुलिस ने जॉर्जिया दंड संहिता की धारा 116 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। यह धारा लापरवाही से हुई मौत से संबंधित है। इसके अलावा मौत का सही कारण जानने के लिए फोरेंसिक मेडिकल जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस हर संभावित कारण की विस्तार से जांच कर रही है।
भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया
इस बड़ी घटना पर भारतीय दूतावास ने भी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि हमें जॉर्जिया के गुडौरी में 12 भारतीय नागरिकों की मौत की जानकारी मिली है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। हर संभव मदद की जाएगी। जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि शुरुआती जांच में हिंसा या चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।
इस घटना में एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि जहां भारतीय दूतावास ने कहा है कि सभी 12 पीड़ित भारतीय हैं, वहीं जॉर्जियाई मंत्रालय ने 11 पीड़ितों को विदेशी और एक को अपना नागरिक बताया है।