पुलिस अधिकारी प्रतिमा भुल्लर मालडोनाडो को न्यूयॉर्क पुलिस में कैप्टन पद पर नियुक्त किया गया है। प्रतिमा भुल्लर भारतीय मूल की है। मालडोनाडो इस पद पर नियुक्त होने वाली दक्षिण एशियाई मूल की पहली महिला बन गई हैं। बता दें कि प्रतिमा भुल्लर को बीते महीने कैप्टन पद पर नियुक्त किया गया था। फिलहाल वह साउथ रिचमंड हिल इलाके के 102वें पुलिस स्टेशन का नेतृत्व करेंगी।
पंजाब में प्रतिमा भुल्लर का जन्म हुआ था और वह नौ साल तक पंजाब में ही रहीं। नौ साल की उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ न्यूयॉर्क चली गईं थी। रिचमंड हिल इलाके में बतौर कैप्टन बनने पर प्रतिमा ने कहा कि यह घर वापस आने जैसा है। मैंने अपने जीवन के 25 से भी ज्यादा साल इस इलाके में गुजारे हैं। बता दें साउथ रिचमंड इलाके में बड़ी तादाद में सिख समुदाय के लोग रहते हैं।
न्यूयॉर्क में टैक्सी चलाते थे प्रतिमा भुल्लर के पिता
भुल्लर ने कहा कि उनके पिता न्यूयॉर्क में टैक्सी चलाते थे, उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। 2006 में प्रतिमा के पुलिस विभाग में जॉइन करने से पहले ही उनका निधन हो गया। प्रतिमा ने कहा कि उनके पिता को उन पर गर्व होगा। बता दें कि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में 33,787 सदस्य हैं, जिनमें से 10.5 प्रतिशत एशियाई हैं।