India News (इंडिया न्यूज),India-Canada:भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच खबर है कि खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी अर्श दल्ला को कनाडा में हिरासत में लिया गया है। वह भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। पिछले महीने 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुई गोलीबारी में दल्ला का नाम सामने आया था। माना जा रहा है कि इसी मामले के सिलसिले में दल्ला को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, कनाडा सरकार और पुलिस ने अभी तक उसकी गिरफ्तारी या हिरासत की पुष्टि नहीं की है। दल्ला को हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं।

गोलीबारी में दल्ला  था शामिल

फिलहाल पूरा फोकस इस बात की पुष्टि पर है कि दल्ला को हिरासत में लिया गया है या नहीं। दरअसल, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का भी मानना ​​है कि 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुई गोलीबारी में दल्ला शामिल था। भारत कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रहा था। कनाडा में रह रहा है अर्श दल्ला- सूत्र भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अर्श दल्ला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। उसे पूर्व खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी माना जाता था।

कनाडाई एजेंसियों के मुताबिक, पिछले सोमवार को मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच हैल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (HRPS) कर रही थी। इसमें दल्ला का नाम सामने आया है। इस मामले में गुएल्फ पुलिस ने HRPS से शिकायत की थी। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि दूसरा बच गया।

मामले की जांच जारी

HRPS मेजर क्राइम ब्यूरो अब मामले की जांच कर रहा है और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैल्टन हिल्स के 25 वर्षीय लड़के और सरे बीसी के 28 वर्षीय लड़के पर गलत इरादे से गोलीबारी करने का आरोप है। दोनों आरोपियों को जमानत पर सुनवाई तक हिरासत में रखा गया है। इस घटना में घायल हुए लोगों के नाम नहीं बताए गए हैं और न ही उनकी पहचान उजागर की गई है।इससे यह संदेह और गहरा गया है कि क्या कनाडाई पुलिस अर्श दल्ला के बारे में सच नहीं बताना चाहती है। हालांकि भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास कई ऐसे इनपुट और पुख्ता जानकारी है कि अर्श डल्ला लंबे समय से कनाडा में रह रहा है। गृह मंत्रालय ने जनवरी 2023 में उसे आतंकियों की सूची में डाला था। अर्श डल्ला पंजाब के मोगा का रहने वाला है।

ताकतवर देशों से एयर डिफेंस मांगते रह गए जेलेंस्की…,इधर पुतिन ने मास्टर प्लान बना किया ऐसा काम, यूक्रेन में मंचा हाहाकार

यूक्रेन ने रूस पर किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, जवाब में पुतिन ने बरसाई मौत! डर के मारे जेलेंस्की ने ट्रंप के सामने फैला दिया हाथ?