India News (इंडिया न्यूज),Myanmar:म्यांमार की सेना ने विद्रोहियों के नियंत्रण वाले एक गांव पर हवाई हमला किया। इस हमले में कम से कम 27 नागरिक मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। एक विपक्षी समूह और म्यांमार के ऑनलाइन मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। मांडले पीपुल्स डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले शहर से करीब 65 किलोमीटर उत्तर में सिंगू शहर के लेट पान हला गांव में हुआ।पैन हला नामक जिस गांव पर हमला हुआ, वह जुंटा विरोधी समूह एमडीवाई-पीडीएफ के नियंत्रण में है। एमडीवाई-पीडीएफ का कहना है कि जुंटा सेना ने भीड़ भरे बाजार पर हमला किया, जिससे इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुईं। शनिवार को अपने टेलीग्राम सोशल मीडिया चैनल पर जारी समूह के बयान में कहा गया कि लेट पान हला गांव में भीड़ भरे बाजार में दुकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में मारे गए 27 लोगों में छह बच्चे भी शामिल हैं।

बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन

बता दें कि 1 फरवरी 2021 को म्यांमार में सेना ने आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार को हटा दिया था, जिसके बाद देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। सेना ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को बलपूर्वक दबा दिया और इसके बाद कई लोगों ने हथियार उठा लिए। अब देश के बड़े हिस्से में संघर्ष चल रहा है।

हाल के दिनों में विद्रोही समूहों ने लगातार जुंटा को झटके दिए हैं। ऐसे में जुंटा विपक्षी ताकतों के खिलाफ हवाई हमलों पर ज्यादा निर्भर हो गया है। विद्रोही समूहों के पास हवाई हमलों से सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में विद्रोही समूह हवाई हमलों के आगे बेबस नजर आ रहे हैं।

हवाई हमले की निंदा

म्यांमार में जारी हिंसा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता बढ़ा दी है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी हवाई हमले की निंदा की है। मानवाधिकार संगठनों ने म्यांमार की सेना और विद्रोही समूहों से हिंसा रोकने की अपील की है। म्यांमार में जारी हिंसा ने एक बड़ी आबादी के सामने मानवीय संकट खड़ा कर दिया है।

9 महीने से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स के पास पहुंची क्रू-10 टीम , वायरल हो रहा है वीडियो, देख भावुक हो गए लोग

PM Modi के खास दूत ने Trump को लेकर कह दी ऐसी बात, वेस्टर्न मीडिया का मुंह हो गया बंद, पूरी दुनिया ने देखी भारत की ताकत

कौन है वो शख्स जो लगातार 3 घंटे तक PM Modi से CBI की तरह पूछता रहा सवाल, देखता रह गया NIA