India News (इंडिया न्यूज), India Bangladesh Relation: बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता छोड़ने के बाद से हिंदुओं की काफी दयनीय स्थिति हो गई है। लगातार हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सामने आ रही है। कट्टरपंथी हिंदुओं पर बेतहाशा अत्याचार कर रहे हैं। वे खुलेआम उन्हें धमका रहे हैं। कट्टरपंथी इस्कॉन जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ये कट्टरपंथी पूरे बांग्लादेश में भारत विरोधी एजेंडे को हवा दे रहे हैं। बांग्लादेश में इस भयंकर हंगामे के बीच पाकिस्तान से गोला-बारूद आ गया है। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या होने वाला है। वहीं, भारत भी पूरी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और उसी के अनुसार कार्रवाई कर रहा है।
पाकिस्तान से गोला-बारूद क्यों मंगा रहा बांग्लादेश?
शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश में माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया है। यूनुस सरकार इस स्थिति को नियंत्रित करने में विफल होती दिख रही है। ऐसे हालात में भी अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान से तोप के गोले, टैंक के गोले, बारूद के विस्फोटक और प्रोजेक्टाइल मंगवाए थे, जिसकी पहली खेप इसी हफ्ते पाकिस्तान से बांग्लादेश पहुंच गई है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए इस सौदे ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे हैं।
आखिर पाकिस्तान से क्यों गोला बारूद खरीद रहा बांग्लादेश?
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बांग्लादेश ऐसे वक्त में पाकिस्तान से गोला-बारूद और हथियार खरीद रहा है, जब बांग्लादेश अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। हम आपको बता दें कि, इस समय शेख हसीना भारत में शरण ली हुई हैं, उन्हें भारत समर्थक माना जाता है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार लगातार शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठा रही है। बताया जाता है कि, जब तक वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं, तब तक दोनों देशों के साथ रिश्ते बहुत अच्छे थे। लेकिन उनका तख्तापलट भारत के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। बांग्लादेश की मौजूदा अंतरिम सरकार पाकिस्तान के करीब है। पाकिस्तानी गोला-बारूद और हथियारों का बांग्लादेश पहुंचना भी भारत के लिए चिंता की बात है।
हिमाचल में नई करुणामूलक रोजगार नीति पर विचार, सीएम सुक्खू ने उच्च स्तरीय बैठक का किया निर्वाहन