International Trade Fair
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हो गया है। यह ट्रेड फेयर आज से अगले 5 दिन व्यापारियों के लिए हैं। अत: इन दिन सिर्फ बिजनेस ड्रे ही होंगे। इसके बाद 19 नवंबर से आम लोग भी इस ट्रेड फेयर में प्रवेश कर सकेंगे। यह मेला 27 नवम्बर तक चलेगा। बता दें कि लाखों लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कोरोना प्रोटोकोल का भी ध्यान रखा जाएगा। इसी के तहत सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर दिल्ली-एनसीआर के केवल 65 मेट्रो स्टेशन पर व्यापार मेले के टिकट मिलेंगे।
ऐसे लें टिकट
आप अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में प्रवेश की टिकट www.bookmyshow.com वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। प्रवेश के समय लोगों को मास्क लगाने और सैनिटाइजेशन होना जरूरी है। दिल्ली मेट्रो रेल कापोर्रेशन व्यापारियों को 14 नवम्बर से, जबकि आम लोग 19 नवम्बर से टिकट देगा। व्यापार मेले की टिकट दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी। इस ट्रेड फेयर को टिकटों की बिक्री के जरिए ही रेगुलेट किया जाएगा।
टिकट बिक्री से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रगति मैदान के इस परिसर में 35-40 हजार से अधिक लोग ना रहें। इस बार टिकट की दरों में 20 फीसदी का इजाफा भी किया गया है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। वहीं एडल्ट के लिए टिकट की कीमत 60 रुपए और बच्चों के लिए 40 रुपए रखी गई है। वहीं वीकेंड या फिर छुट्टी के दिन एडल्ट के लिए टिकट की कीमत 120 रुपए और बच्चों के लिए टिकट की कीमत 60 रुपए होगी।
Also Read : adchiroli Encounter में 50 लाख का इनामी जीवा समेत 26 नक्सली ढेर, चार पुलिसकर्मी भी घायल
Connect With Us : Twitter Facebook