India News(इंडिया न्यूज), Iran America Tension: ईरान को डर है कि अमेरिका और इजरायल उस पर हमला कर सकते हैं। इसलिए उसने अपने परमाणु ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। ब्रिटेन के अखबार टेलीग्राफ के मुताबिक ईरान अपने अहम ठिकानों पर ज्यादा सुरक्षाकर्मी और एयर डिफेंस सिस्टम लगा रहा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पहले ही बाइडेन और ट्रंप सरकारों को आगाह कर दिया था कि इजरायल ईरान पर हमला कर सकता है। टेलीग्राफ के सूत्रों का कहना है कि ईरान पिछले एक साल से अपने परमाणु ठिकानों को मजबूत कर रहा है, खास तौर पर तब से जब इजरायल ने एक ठिकाने पर हमला किया। उन्होंने कहा कि ईरान हर रात हमले के डर में जी रहा है और हर जगह हाई अलर्ट है।

ईरान को हमेशा लगा रहता है हमले का डर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर फिर से सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। ट्रंप ने 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया और ईरान पर परमाणु हथियार बनाने का आरोप लगाया। हालांकि ईरान इन आरोपों से इनकार करता है। ट्रंप ने ईरान के साथ समझौता करने की बात कही थी, लेकिन ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने 15 फरवरी को कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत से कोई फायदा नहीं होगा।

महाशिवरात्रि के दिन कैसा रहेगा यूपी का मौसम, होगी बारिश या नहीं? मौसम विभाग ने किया अलर्ट

इजरायल के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

इसके एक दिन बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल अमेरिका की मदद से ईरान को सबक सिखाएगा। इजरायल 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद से गाजा में ईरान समर्थित हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह से लड़ रहा है। उसे यमन और इराक में ईरान समर्थित समूहों के हमलों का भी सामना करना पड़ रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान से खतरे से लड़ने में इजरायल और अमेरिका एक साथ हैं। पिछले हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने कहा था कि ईरान को रोकने के लिए सभी विकल्प खुले हैं।

Mahashivratri 2025: श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, क्या है बाबा बैकुंठनाथ धाम की पूरी कहानी? महाशिवरात्रि पर भक्तिमय हुआ मंदिर परिसर