India News (इंडिया न्यूज), India-Pakistan Tension : फिलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के नरसंहार के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। मोदी की तरफ से बड़े पलटवार की चर्चा है। दोनों देशों की सेनाएं इस समय पर निर्भर हैं। दुनिया के कई देशों की नजरें इस समय पर टिकी हैं। इस बीच दुनिया की दो बड़ी मुस्लिम शक्तियां ईरान और सऊदी अरब हालात को शांत करने के लिए आगे आई हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्था को लेकर ईरान ने की बात

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने एक संदेश और शांति संदेश के साथ यह ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही ईरान के पड़ोसी हैं और तीनों ही ईरान के गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल हैं। अराघची ने स्पष्ट किया कि ईरान में दोनों देशों की अपनी-अपनी प्राथमिकताएं हैं और ईरान इस मुश्किल समय में दोनों के बीच संवाद और समझ बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार है।

तनाव कम करने में जुटा सऊदी अरब

ईरान के अलावा सऊदी अरब भी दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में लगा हुआ है। सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालयों से बात की है। पाकिस्तान की ओर से उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि फैसल बिन फरहान को पाकिस्तान के हालात और विभिन्न स्मारकों के बारे में जानकारी दी गई है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस बातचीत की पुष्टि की और कहा कि फिलगाम हमलों और संबंधित सीमा पार रेखा पर सऊदी विदेश मंत्री के साथ चर्चा की गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि सऊदी अरब को दुनिया में सुन्नी मुस्लिम दुनिया का नेता माना जाता है, जबकि ईरान को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख शिया शक्ति के रूप में देखा जाता है। इन दोनों का एक साथ आना न केवल मुस्लिम दुनिया के लिए बल्कि पूरे दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिंदुओं का खून बहाने वाले Adil Thoker की कुंडली हुई लीक, पाकिस्तान में स्टूडेंट वीजा के बहाने लश्कर की हैवानियत का पर्दाफाश

नाक रगड़ने-पैर पकड़ने पर भी नहीं मिलेगा सिंधु का जल, पाक के इस बड़े नेता ने बताई अंदर की बात, सुन जमीन हांपने लगे PM Shehbaz