India News (इंडिया न्यूज),Iran Israel War:विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि हम पश्चिम एशिया में सुरक्षा स्थिति के बिगड़ने से बहुत चिंतित हैं और सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने तथा नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान दोहराते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि संघर्ष व्यापक क्षेत्रीय आयाम न ले ले और हम आग्रह करते हैं कि सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।
बता दें हिजबुल्लाह चीफ की हत्या के बाद से मिडिल ईस्ट में एक बड़े जंग का खतरा मडरा रहा है। एक तरफ इजरायल हमास से लड़ रहा है वहीं दुसरी तरफ वह हिजबुल्लाह को लड़ाकों को खत्म करने में लगा है। अब इस जंग में इरान की एंट्री हुई है। ईरान ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को तेल अवीव पर करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से कई को इजरायल ने आसमान में ही मार गिराया। इस हमले से हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन 1 अक्टूबर की रात को हुए इस हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया।
ईरान को दी चेतावनी
अमेरिका और इजरायल ने जहां ईरान को चेतावनी दी है, वहीं हूती विद्रोहियों ने ईरान के मिसाइल हमले की तारीफ की है। यमन में सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल के चेयरमैन फील्ड मार्शल महदी अल-मशात ने दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर ईरान के हमले की तारीफ करते हुए दावा किया कि ज़ायोनी सेना और रक्षा के महत्वपूर्ण हिस्से नष्ट हो गए।