India News (इंडिया न्यूज), Khamenei On Iran Relationship With India: इन दिनों कई देशों के बीच बदलते रिश्ते जबरदस्त सुर्खियों में हैं। भारत की बात करें तो अमेरिका और रूस तो पहले से देश के शुभचिंतक थे लेकिन अब चीन भी पड़ोसी से दोस्ती करने में लगा है। इस बीच एक ऐसा मुस्लिम देश भारत की शरण मांग रहा है, जिसमें कई बार कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान का साथ देने वाले देश ईरान को अचानक भारत की याद आ गई है। ये सब हुआ है डोनाल्ड ट्रंप के एक तगड़े फैसले को लेकर, जिससे दुनिया के कई देश मुसीबत में फंस गए हैं।

दरअसल, ईरान की हवा टाइट कर दी ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले ने। जिसके बाद ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई दुनिया के ताकतवर देशों का सहारा मांग रहे हैं। कश्मीर और भारत के मुसलमान को लेकर जहर उगलने वाले खामेनेई भारत के साथ व्यापार संबंध गाढ़े करना चाहते हैं। ट्रंप के टैरिफ युद्ध से ईरान की अर्थव्यवस्था हिल गई है और सुप्रीम लीडर ने भारत, चीन और रूस के साथ कारोबार करने की तरकीब लगाई है। उन्होंने इस मामले में एक्स पर पोस्ट लिखा है।

अब पाकिस्तान को झाड़ू लगाकर चीन ने भी किया किनारे? RAW का नाम लेकर बौखला गए पाक के ये मशहूर शख्स

पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘पड़ोसी देशों को प्राथमिकता देते हुए व्यापार संबंधों का विस्तार किया जाना चाहिए। एशिया में आर्थिक केंद्र माने जाने वाले देशों, जैसे चीन, रूस और भारत के साथ आर्थिक संबंधों को आसान बनाया जाना चाहिए’। दावा किया जा रहा है कि ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची कारोबारी संबंधों की मदद मांगने भारत आ सकते हैं।

ट्रंप से बचने के लिए भारत के सामने चीन ने जोड़े हाथ, भारतीयों के लिए अपने ही बनाए नियमों में कर दिया बड़ा बदलाव

बता दें कि बीते साल खामेनेई ने पूरी दुनिया के सामने भारत के खिलाफ जहर उगला था। उन्होंने कहा था कि देश में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं। हालांकि, भारत ने जवाब देते हुए इसे जानकारी का अभाव और अस्वीकार्य स्टेटमेंट करार दिया था।