India News (इंडिया न्यूज), Iran-Pakistan: पहले ईरान ने दागा मिसाइल तो तिलमिला गए पाकिस्तान फिर पाकिस्तान की ईरान पर जवाबी कार्रवाई से पूरे साउथ एशिया में तनाव बढ़ गया था, मिसाइल हमले से पूरा पाकिस्तान कांप उठा था। ईरान का कहना था कि दो आतंकी संगठन पर अपनी आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई की थी, इस हमले के बाद दोनों देश में युद्ध की आशंका जताई जा रही थी, हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान से सभी कूटनीतिक रिश्ता खत्म कर दिया था, दोनो देशोंल का दावा है कि उन्होने आतंकवादी संगठनों पर हमला किया है न कि आम नागरिकों पर। हालांकि अब दोनों देश एक फिर से दोस्ती की हाथ बढ़ाया है।
इस्लामी देशों ने हमले की कड़ी निंदा की
एक बार फिर से पाकिस्तान और ईरान ने एक टेबल पर बात करने की पेशकश की है, पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने ऐलान किया है कि एक बार फिर से ईरान के साथ सामान्य रिश्ते बहाल होंगे, ईरान की धरती पर जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने आपसी तनाव को कम करने पर जोर दिया है। इस्लामी देशों ने इस हमले की करी निंदा की है और आपसी सहमति बनाएं रखने की अपील की है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद और तेहरान ने तनाव को कम करने पर सहमति जताई है, हालांकि इस पूरे प्रकरण में चीन, रूस और कई इस्लामिक देशों ने मुख्य भूमिका को निभया है।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत
पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने शुक्रवार को ईरानी विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की है, दोनों नेताओं ने आपसी तानों को कम करने पर बात की है और सभी प्रकार के राजनीतिक संबंध को पुनः स्थापित करने पर जोर दिया है, पाकिस्तान विदेश कार्यालय की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी विश्वास और सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए ईरान के साथ रिश्तें को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान प्रतिबद्ध है।
दोनों देश फिर से संबंधों को करेंगे स्थापित
वहीं, पाकिस्तान ने कहा कि आपसी सहयोग और राजनयिक संबंधों के आधार पर हम आगे बढ़ेंगे। पाक विदेश मंत्री जिलानी ने कहा कि ईरान एक इस्लामिक मुल्क है उनकी विदेश नीति और पड़ोस नीति में पाकिस्तान का महत्वपूर्ण स्थान है। दोनों देशों के बीच आपसी सुरक्षा और सैन्य सहयोग को मजबूती देनी होगी, दोनों देश पहले की तरह संबंधों को स्थापित करेंगे। एक- दूसरे की मजबूत पार्टनर बनने पर सहमति जताई। जो पहले दोनों देशों की अधिकारियों के बीच सहमति बनी थी, उसी पर आगे बढ़ने की उम्मीद जताई।
Also Read: