India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार 22 दिनों से जारी है। इसी बीच इजरायल ने गाजा के हमास के ठिकानों यानी उत्तरी गाजा पर हमले तेज कर दिये हैं। हमास के दावों के मुताबिक, इजरायल की पैदल सेना गाजा में प्रवेश पाने में सफल हो गई है। इसे लेकर ईरान ने इजरायल की धमकी दी है।

इजरायल युद्ध नहीं रोका तो ये होगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री ने होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि यदि इजरायल गाजा पर जारी हमलों को बंद नहीं करता है तो उसे कई दूसरे मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कहीं ऐसा न हो गाजा पर उसके वॉर क्राइम इस हद तक चले जाएं कि उन पर विराम लगाना ही मुश्किल हो जाए।

पीएम बेंजामिन का पलटवार

ईरानी विदेश मंत्री के बयान पर इजरायल की ओर से सीधी प्रतिक्रिया तो नहीं आई, लेकिन पीएम बेंजामिन के सलाहकार ने इस पर कहा कि आज की रात हमास को हमारे गुस्से का सामना करना होगा। आज रात हमारी सेना इजरायली नागरिकों के साथ हमास द्वारा किये गए अपराधों का पूरा हिसाब लेगी।

हमास का खात्मा और बंधकों की सुरक्षित घर वापसी

इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने संबोधन में कई बार कहा है कि वह इजरायल को खत्म करके ही दम लेंगे। उन्होंने कई बार रेखांकित किया है कि इजरायल हमास के साथ अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। हम अपने जमीनी आक्रमण को अंजाम देने की पूरी तैयारियां कर रहे हैं। हमास के सभी आतंकी मौत के बेहद करीब हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे दो ही लक्ष्य हमास का खात्मा और बंधकों की सुरक्षित घर वापसी।

यह भी पढ़ेंः-