India News (इंडिया न्यूज), Iran Warns US : ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। दोनों देशों की ओर से बयानबाजी जारी है। अब इसी कड़ी में ईरानी संसद के स्पीकर मोहम्मद बाकर ग़ालिबफ़ ने ट्रंप की धमकियों पर कड़ा जवाब दिया है। ग़ालिबफ़ ने कहा है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो यह न सिर्फ़ ईरान के लिए बल्कि अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए भी ख़तरनाक साबित होगा।

ग़ालिबफ़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका के सभी ठिकाने, चाहे वो कुवैत, क़तर, बहरीन या यूएई में हों, सुरक्षित नहीं रहेंगे। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम और यमन में हौथी समूह को समर्थन को लेकर लगातार धमका रहे हैं। कुछ दिन पहले अमेरिका ने यमन में हौथी समूह पर बमबारी भी की थी।

ईरान के निशाने पर अमेरिकी सेना

अमेरिका को चेतावनी देते हुए ग़ालिबफ़ ने कहा कि अगर अमेरिका ने ईरान को धमकाना बंद नहीं किया तो वह बारूद के ढेर पर बैठा होगा। उन्होंने इराक, सीरिया और खाड़ी देशों में अमेरिकी सेना को निशाना बनाने का संकेत देते हुए कहा कि ईरान अपनी ज़मीन से दूर भी अमेरिकी हितों पर हमला करने में सक्षम है। साथ ही इजरायल पर निशाना साधते हुए ग़ालिबफ़ ने चेतावनी दी कि अमेरिका के समर्थन के बिना इजरायल युद्ध में एक सप्ताह भी नहीं टिक पाएगा।

अमेरिका ने बमवर्षक विमान भेजे

दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच अमेरिका ने हिंद महासागर में अपनी सैन्य ताकत बढ़ा दी है और डिएगो गार्सिया में कम से कम चार बी-2 बमवर्षक विमान भेजे हैं। ट्रंप ने पहले जहां ईरान को कड़ा संदेश दिया था, वहीं ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करके अपनी ताकत का एहसास कराया है। ग़ालिबफ़ ने आगे कहा कि कोई भी ईरानी राष्ट्र को धमकी देने की हिम्मत नहीं कर सकता है और ईरान किसी भी बाहरी हमले का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अमेरिका और ईरान के बीच इस तनाव ने दुनिया के देशों के लिए चिंता का विषय बना दिया है। उन्हें डर है कि क्षेत्र में एक नया युद्ध शुरू हो सकता है। अमेरिका के अलावा ग़ालिबफ़ ने इजरायल के खिलाफ भी चेतावनी दी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल के अत्याचारों को रोकने की अपील की है।

भूकंप में जिंदा बचे लोगों ने बताई रूह कंपा देने वाली कहानी, हिलने लगी पूरी इमारत, जान बचाने के लिए मेज पर ही छोड़ आए कीमती हीरे

‘हमसे ज्यादा अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं ईद…’ सीएम योगी के मुस्लिमों को लेकर दिए बयान पर क्या बोला पाकिस्तानी आवाम