India News (इंडिया न्यूज), Israel Hezbollah War Update : लेबनान से जल्द ही इजरायली सेना पीछे हट सकती है! ऐसा हम नहीं बल्कि इजरायली अखबार यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले कुछ दिनों में इजरायल और हिजबुल्लाह के सीजफायर समझौते पर सहमति तक पहुंचने की उम्मीद है। इस समझौते के बाद स्थानीय निवासी अपने घरों को लौट सकेंगे और इजरायली बल लेबनान से वापसी करेंगे। दोनों के बीच ये सीजफायर समझौता अमेरिका की तरफ से करवाया जा रहा है। जो बाइडन के दूत अमोस होचस्टीन की ओर से तैयार किया गया ये दस्तावेज इजराइल की सरकार के सामने पेश किया गया है। मसौदे का मुख्य बिंदु यह है कि संयुक्त राष्ट्र संकल्प 1701 को मान्यता देते हुए पूर्ण प्रभाव में लाया जाएगा। विशेष रूप से हिजबुल्लाह और दूसरे सशस्त्र समूह इजरायल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे।

अमेरिका करेगा निगरानी

सीजफायर समझौते की इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी अमेरिका और दूसरे अंतरराष्ट्रीय निकाय करेंगे। इसके अलावा इजरायल लेबनान में सैन्य और सरकारी लक्ष्यों सहित आक्रामक अभियान नहीं चलाएगा। साथ ही ड्राफ्ट के मुताबिक, इजरायल को एक हफ्ते के अंदर दक्षिणी लेबनान से हटना होगा। कथित तौर पर इसे लेबनानी सशस्त्र बलों से बदला जाएगा। इसके अलावा हिजबुल्लाह अपनी मांगों को भी छोड़ने के लिए तैयार हो गया है और वो गाजा से भी सीधे तौर पर जुड़े रहने पर जोर नहीं दे रहा है।

11 नवंबर को होगा फिलिस्तीन के किस्मत का फैसला? मुस्लिम देश कर सकते हैं बड़ा एलान…सऊदी अरब ने खोल इजराइल के खिलाफ मोर्चा 

नए हिजबुल्लाह चीफ का बयान भी आया सामने

नए हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम की ओर से भी युद्धविराम पर बयान आया है। कासिम ने बुधवार को कहा कि उनका समूह खास परिस्थितियों में युद्धविराम पर सहमत हो सकता है, क्योंकि इजरायली बलों ने हिजबुल्लाह के गढ़ों पर बमबारी बढ़ा दी है। इसके अलावा लेबनानी संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी ने भी युद्धविराम समझौता होने की बात कही है। नबीह ने स्थानीय मीडिया से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संकल्प 1701 के शब्दों में एक शब्द भी बदलना असंभव है। अब गेंद नेतन्याहू के पाले में है। उन्होंने कहा, ‘मैंने युद्धविराम, सेना की तैनाती और संकल्प 1701 के कार्यान्वयन से संबंधित सभी बिंदुओं को पूरा कर लिया है। हम नेतन्याहू के साथ होचस्टीन की सहमति का इंतजार कर रहे हैं।

दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति ने बच्चों के साथ की ऐसी हरकत, पूरी दुनिया में हो रही थू-थू, पूरा मामला जान सिर पकड़ लेंगे आप