India News (इंडिया न्यूज), High Profile Killing In Pakistan : पाकिस्तान में इन दिनों अज्ञात हमलावरों अपना कहर बरपा रहे है। रविवार को भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद पर हमला हुआ, जिसमें उसका करीबी अबू कताल मारा गया। जो आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का कमांडर था और वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है।
अब खबर सामने आ रही है कि क्वेटा में इस्लामिक स्कॉलर और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर भी रविवार (16 मार्च) की रात में हमला हुआ है। खबरों के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गए।
अब्दुल बाकी पर कि गई अंधाधुंध फायरिंग
इस हमले को लेकर पाकिस्तान की जानी-मानी पत्रकार आरजू काजमी ने दावा किया है कि मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर क्वेटा एयरपोर्ट के पास हमला हुआ, जहां उनकी मौत हो गई है। आरजू ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि हथियारबंद लोगों ने मुफ्ती अब्दुल बाकी पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई।
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन टीवी चैनल में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात मुफ्ती अब्दुल बाकी पर क्वेटा की एयरपोर्ट रोड पर हमला हुआ है। अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलीबारी की और फरार हो गए, जिसके बाद उन्हें भारी सुरक्षा के बीच अस्पताल पहुंचाया गया।
अबू कताल मारा गया
हाफिज सईद पर हुए हमले में उसका करीबी अबू कताल मारा गया। पंजाब के झेलम जिले में अज्ञात हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया था। हाफिज ने उसे लश्कर का ऑपरेशनल कमांडर बनाया था। उसके पास आतंकियों की भर्ती करने और सीमापार घुसपैठ कराने की जिम्मेदारी थी। इसके अलावा वो राजौरी और रियासी बस हमले का मास्टरमाइंड था। वो लंबे समय से भारत की सुरक्षा एजेंसियों के टारगेट पर था। रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हुए हमले में अबू कताल का ही दिमाग था इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30-35 लोग घायल हो गए थे।
हार गया पाकिस्तान, दुम दबाकर भाग रहे PAK सैनिक, PM Shehbaz की हालत हुई पतली?