Israel Attack on Syria
इंडिया न्यूज, जेरुशेलम:
इजराइल ने शुक्रवार रात 9 बजे सीरिया की राजधानी दमिश्क के एयरपोर्ट पर मिसाइलें दागी, जिसमें 2 विदेशी नागरिकों के मारे जानी की खबर है। इस हमले में 6 सीरियाई सैनिकों भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इजराइली की ओर से टी-4 सैन्य एयरबेस पर मिसाइल दागी गईं। इजराइल ने इस हमले में एक ड्रोन डिपो को निशाना बनाया था। दरअसल, इजराइल को अपनी उत्तरी सीमा पर ईरानी घुसपैठ का डर बना रहा है और इसके चलते वो ईरानी बेस और लेबनानी आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर कार्रवाई करता रहता है। शुक्रवार रात को किए हमले के बाद इजराइल के डिफेंस आॅफिसर ने कहा कि इजराइल ने सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों के खिलाफ सैकड़ों बार कार्रवाई की है, लेकिन कभी भी उसने हमले करने को स्वीकार नहीं किया है।
इजराइल सीरिया के एक संगठन हिजलुब्बला पर अक्सर हमले करता है। क्योंकि हिजबुल्ला ईरान और सीरिया से सैद्धांतिक और सैन्य समर्थन हासिल करता है। 1982 में ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने लेबनान में घुसे इजराइली लोगों को मारने के लिए हिजबुल्ला की स्थापना की थी।