India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध की घोषणा की है। दरअसल अमेरिका ईरान पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है

अमेरिका ने लगाया ईरान पर प्रतिबंध

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका आज (गुरुवार) ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है।

बता दें कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम पर सुरक्षा परिषद द्वारा साल 2015 में लगा प्रतिबंध समाप्त होने वाला है। ऐसे वक्त भी अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध की घोषणा की है। वहीं, इससे पहले यूरोपीय देशों ने बीते महीने एक संयुक्त बयान जारी किया था। इस बयान में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान पर मिसाइल और परमाणु प्रतिबंध बरकरार रखने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ेंः-

 PM Modi: पीएम मोदी की पहल, ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का करेंगे शुभारंभ