India News,(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच पिछले पांच दिनों से लगातार युद्ध हो रहा है। जिसमें सैकड़ो चिजों का नुकसान दोनों देशो को झलना पड़ा है। वहीं इन दोनों देशों के बीच अब अमेरिका खुलकर इजरायल के समर्थन में आ चुहा है। जिसके बाद फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे ईरान को अमेरिका के राष्ट्रपति ने चतावनी देते हुए ईरान को सावधान रहने को कहा है। बता दें कि, बाइडन ने बुधवार को यहूदी समुदाय के नेताओं की एक गोलमेज बैठक में कहा कि, अमेरिका द्वारा इस्राइल के पास सैन्य जहाजों और विमानों की गई तैनाती को ईरान को सावधान रहने के संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए।

बाइडेन ने किया खुलकर समर्थन

अमेरिका पहले ही इजरायल का इस मामले में सपोर्ट पर उतर आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इजरायल में हजारों लोगों का कत्लेआम हुआ है। युवाओं का नरसंहार किया गया है। इस मामले में बहुत से परिवार अपने लोगों की लाशों का इंतजार कर रहे हैं। दुनिया के हर देश की तरह इजरायल को भी आतंकी हमले के खिलाफ जवाब देने का अधिकार है।

अमेरिका ने पहुंचाए ये हथियार

इजरायल की सहायता के लिए अमेरि का ने नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर और फोर्ड (सीवीएन 78) शामिल हैं। इसके अलावा 8 स्क्वाड्रन और टिकोनडेरोगा क्लास गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस नॉर्मंडी (CG 60), मिसाइल खत्म करने वाला यूएसएस थॉमस हडनर (डीडीजी 116), यूएसएस कार्नी (डीडीजी 64), यूएसएस रामेज (डीडीजी 61) और यूएसएस रूजवेल्ट (डीडीजी 80) और आर्ले बर्क क्लास गाइडेड मिसाइल भी शामिल हैं। वहीं, लड़ाकू स्क्वाड्रनों को बढ़ाने के लिए अमेरिकी वायु सेना के F-15, M-16 और A-10 को भी युद्ध के मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़े