India News (इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग लगातार जारी है। इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायली शहर तेल अवीव पहुंच गए हैं। साथ ही अमेरिकी राजनयिक भी दोनों देशों के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे।
बता दें, ब्लिंकन इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मिडल ईस्ट का दौरा कर रहे हैं। फलस्तीनी हमास उग्रवादियों के हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री की ये यात्रा युद्ध को खत्म कराने का एक प्रयास होगी। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक भी दोनों देशों के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे और युद्ध का हल निकालने पर चर्चा होगी।
ब्लिंकन का दौरे पर जाने का मकसद
दरअसल, इजरायल में फंसे और हमास द्वारा बंधी बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को बचाने के लिए ब्लिंकन का यह दौरा रहा है। देखा जा रहा है कि हमास द्वारा अपहरण करके बंधी बनाए गए लोगों की रिहाई और गाजा नागरिकों को सुरक्षित मार्ग से बाहर निकलने पर भी आज चर्चा हो सकती है। वहीं अब तक इजरायल में कुल 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में हमास को भी बड़ा नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- Israel-Hamas War: बढ़ती लड़ाई के बीच पीएम नेतन्याहू की चेतावनी, हमास के सारे आतंकी हमारे लिए मुर्दा