India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जारी जंग को समाप्त करने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दोनों के बीच संघर्ष विराम हो सकता है। इसके लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने विशेष दूत को कतर भेजा है। खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया और शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार समझौते की शर्तों पर बातचीत करने के लिए वहां पहुंच चुके हैं।
ट्रंप ने दी थी ये चेतावनी
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि, इजरायली बंधकों को हमास जल्द से जल्द रिहा करें। अपने बयान में उन्होंने कहा था कि, उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले हमास को किसी भी कीमत पर बंधकों को रिहा करना चाहिए, अन्यथा उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद कतर की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि समझौते की शर्तों पर अंतिम बातचीत चल रही है। बहुत जल्द गाजा में संघर्ष विराम की घोषणा की जाएगी।
हमास की कैद में हैं इजरायली नागरिक
बताया जा रहा है कि, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध विराम पर बातचीत के लिए मोसाद के निदेशक को कतर भेजने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया दोहा गए हैं। वहां वे युद्ध विराम के लिए हमास के प्रतिनिधियों से बात करेंगे। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला कर 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। हालांकि, हमास ने अब तक करीब आधे बंधकों को रिहा कर दिया है, जबकि कुछ की मौत हो गई है।