India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे विवाद मे कई बातें सामने आती रही है। दोनों देश एक दूसरे पर आरोप लगाने में कही से पीछे नहीं हट रहे है। जिसके बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हमास ने एक बड़ा दावा किया है कि, इजरायल द्वारा की गई बमबारी में 10 महीने के बच्चे, उसकी मां और भाई की कथित तौर पर मौत हो गई।

हमास का दावा

मिली जानकारी के अनुसरा बता दें कि, आतंकवादी संगठन हमास ने 10 महीने के बच्चे की मौत के लिए गाजा पर इजरायली सेना के हवाई हमलों को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि, हमास के इस दावा के बाद इजराइल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, वह हमास के दावे की जांच कर रहा है।

संघर्ष विराम के दौरान रिपोर्ट आई सामने

जानकारी के लिए बता दें कि, यह खबर संघर्ष विराम के तहत बंधक महिलाओं और बच्चों की अंतिम रिहाई से ठीक पहले सामने आई। हमास की सैन्य शाखा ने दावा किया कि सबसे कम उम्र का बंधक, बेबी केफिर बिबास, उसके चार वर्षीय भाई एरियल और उनकी मां के साथ पहले इजरायली बमबारी में मारा गया था।

इजरायल कर रहा जांच

इसके साथ ही इज़रायल अब हमास के दावों की जांच कर रहा है। क्योंकि यह परिवार अब तक मुक्त होने वाले सबसे उच्च प्रोफ़ाइल वाले नागरिक बंधकों में से एक था। वहीं इस मामले में एक बयान में कहा गया कि, सेना “सूचना की सटीकता की पुष्टि” कर रही है। “हमास गाजा पट्टी में सभी बंधकों के जीवन को खतरे में डाल रहा है, जिनमें नौ बच्चे शामिल हैं, और उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।”

 

ये भी पढ़े