India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: गाजा में इजरायली गोलीबारी में 104 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई वहीं करीब 300 लोग घायल हो गये। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार (29 फरवरी) को इस बात की जानकारी दी। इज़रायल का कहा कि सैनिकों ने भीड़ में कई लोगों पर गोलियां चलाईं जो उनके लिए ख़तरा थे।
इसरायली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में गोलाबारी की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि सेना ने बाद में कहा कि उत्तरी गाजा में सहायता ट्रक पहुंचने पर धक्का-मुक्की के दौरान कई लोगों कि मौत हो गई। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”मानवीय सहायता वितरण के दौरान कल उत्तरी गाजा में जानमाल के नुकसान से हम गहरे सदमे में हैं।
गाजा में इतने सारे जीवन और व्यापक मानवीय स्थिति अत्यधिक चिंता का कारण बनी हुई है।”
इसमें कहा गया है कि हम मानवीय सहायता और सहायता की सुरक्षित और समय पर डिलीवरी के लिए अपना आह्वान दोहराते हैं।’ इससे पहले कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानवीय स्थिति पर उच्चायुक्त की रिपोर्ट के बाद इंटरएक्टिव डायलॉग में मानवाधिकार परिषद के 55 वें सत्र के दौरान एक बयान में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत अरिंदम बागची ने इसकी आवश्यकता को रेखांकित किया। अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी कानून का पालन करने के सार्वभौमिक दायित्व के बारे में स्पष्ट।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अबकी बार 400 के पार कर पाएगी NDA ? जानें जनता की राय
बागची ने क्या कहा?
बागची ने कहा, “फिलिस्तीन में स्थिति गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है, जिसमें बड़े पैमाने पर नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की जान जा रही है और एक चिंताजनक मानवीय संकट है। यह स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है और हम सभी नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा करते हैं।”
अब तक कितने लोगों की हुई मौत?
इजरायल और हमास में जंग की शुरूआत तब हुई जब हमास ने 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर सौकड़ों मिसाइले दागी। इस हमले इजरायल के करीब 1200 लोग मारे गये वहीं सैकड़ों लोगों को हमास ने बंधक बना लिया। अब तक जंग में फिलिस्तीन के 30,000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अभी भी सैकड़ों लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- UK News: इजरायल का समर्थन कर रहे सांसदोंं को मिल रही धमकियां, पीएम सुनक ने कहा- ब्रिटेन भीड़तंत्र की…