India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल और हमास युद्ध से पूरी दुनिया में संकट के बादल छाए हुए है। वहीं इस युद्ध के अभी विराम होने के कोई आसार नहीं लग रहे है। जिसके बाद युद्ध के 30वें दिन गाजा में तमाम पाबंदियों के बीच इंटरनेट बंद करने की खबर सामने आ रही है। इसी बीच युद्ध के विराम को लेकर इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान सामने आया है।

गाजा में इंटरनेट सेवा बंद

युद्ध के भयावह रूप के बीच इजरायल के पीएम ने कहा कि, हमास के कब्जे से बंधकों की रिहाई होने तक सीजफायर यानी युद्धविराम के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा। जब तक हमास बंधकों को रिहा नहीं करता, इजरायल गाजा में युद्धविराम पर सहमत नहीं होगा। जानकारी के लिए बता दें कि, युद्ध की शुरुआत के बाद पीएम नेतन्याहू ने कहा था कि वे हमास को नेस्तनाबूंद करने तक चैन से नहीं बैठेंगे। बता दें कि, गाजा पट्टी में इजरायल ने टेलीकम्युनिकेशन और इंटरनेट की सेवाएं भी बंद कर दी हैं।

युद्ध अभी जारी रहेगा- नेतन्याहू

इसके साथ ही आपको बता दें कि, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से रविवार को जारी बयान में कहा गया, ‘युद्धविराम’ शब्द शब्दकोष से बाहर निकालें। हम इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक हम उन्हें हरा नहीं देते, हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। वहीं इजरायली वायु सेना कर्मियों के साथ अपनी बातचीत में, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपना दृढ़ संकल्प व्यक्त किया और कहा कि, “हमारे दुश्मनों ने हमें गलत समझा। उन्होंने सोचा कि एक महत्वपूर्ण दिन पर सामने नहीं आएंगे। हमने एक साथ दिखाया, और अब हम कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़े