India News,(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का प्रकोप अब पूरी दुनिया पर दिखने लगा है। जहां आज युद्ध का 24वां दिन है। जिसके बाद अब हमें लगातार इजरायल का भयावह रूप देखने को मिल रहा है। जिसके बाद इजरायली सैनिक सोमवार को उत्तरी और मध्य गाजा में अंदर तक घुस गए और जमीनी हमले किए। बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र और चिकित्सा कर्मचारियों ने इजरायल को चेतावनी दी थी कि उसकी तरफ से हवाई हमले उन अस्पतालों के पास हो रहे हैं जहां हजारों फलस्तीनियों ने हजारों घायलों के साथ आश्रय मांगा है।
इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, सेंट्रल गाजा में एक इजरायली टैंक और बुलडोजर को क्षेत्र के मुख्य उत्तर-दक्षिण हाईवे को बाधित करते हुए दिखाया गया है। इस हाईवे का इस्तेमाल फलस्तीन के आम नागरिक हमलों से बचने के लिए कर रहे थे। बता दें कि, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसको हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजरायल में क्रूर हमले के बाद शुरू हुए युद्ध का “दूसरा चरण” कहा है।
इजरायल ने जारी किया बयान
इसके साथ ही अब इस मामले को लेकर इजरायल सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि, “हमने अपने हमलों को आगे बढ़ाया है, लेकिन सेना की वर्तमान तैनाती पर टिप्पणी नहीं करेंगे। जहां जानकार ये भी सामने आ रही है कि, इजरायल ने गाजा शहर के दोनों किनारों और उत्तरी गाजा के आसपास के इलाकों में सेना की तैनाती की है। वहीं बात अगर मरने वालों की संख्या की करें तो, इसके बीच घने रिहायशी इलाकों में इजरायली सेना और फलस्तीनी आतंकवादियों के बीच युद्ध में दोनों पक्षों में मरने वालों और घायलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
क्या कहते है संयुक्त राष्ट्र के ये आकड़े
वहीं इस युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने कुछ आकड़े जारी किए है। आंकड़ों के मुताबिक बता दें कि, अबतक लगभग 117,000 विस्थापित लोग उत्तरी गाजा के अस्पतालों में हजारों मरीजों और कर्मचारियों के साथ रह रहे हैं। वहीं विस्थापित लोगों को उम्मीद है कि वो यहां सुरक्षित रहेंगे। मगर, इधर ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि इजरायल ने जिन क्षेत्रों को सुरक्षित बताया था, उसने वहां भी बमबारी की है।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War: हमास ने जारी किया तीन महिला बंधकों का वीडियो, इजरायल ने दी प्रतिक्रिया
- Honeytrap: राजस्थान का युवक बना हनी ट्रेप का शिकार, भेजता था खुफिया जानकारी