India News, (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के युद्ध में ईरान की भूमिको को लेकर इजरायल पहले से चिढ़ा हुआ है। जिसके बाद अब इजरायल नें ईरान को खुली चेतावनी दी है। बता दें कि, इजरायल के अर्थव्यवस्था मंत्री, नीर बरकत ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर हिजबुल्लाह ने इज़राइल पर हमला किया तो ईरान के अयातुल्लाह को “पृथ्वी से मिटा दिया जाएगा”।
साँप का सिर काट डालेंगे
इसके साथ ही मंत्री नीर बरकत ने ईरान की “साँप” से तुलना करते हुए कहा कि,अगर इज़रायल पर हमला किया गया तो “साँप का सिर काट डालेंगे”। बता दें कि, इस प्रकार के बयान बाजी लगातार तेज हो रही है। वहीं यह गाजा में चल रहे इज़रायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच मध्य पूर्व में खतरनाक वृद्धि की आशंका बढ़ रही है।
मिस्र पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इज़राइल और मिस्र दोनों के सैन्य अधिकारियों ने कहा कि, एक इज़राइली टैंक के ‘दुर्घटनावश’ राफा क्रॉसिंग के पास मिस्र की सेना की एक चौकी पर हमला करने के बाद कई मिस्र सैनिक घायल हो गए। इसके साथ ही इज़रायली रक्षा बलों ने घटना पर खेद व्यक्त किया है और कहा है कि, जांच चल रही है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब गाजा में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है।
हिज्बुल्ला खेल रहा खतरनाक खेल
इसके साथ ही हमास द्वारा इजरायली नागरिको बंधक बनाए जाने के बाद अब ये मामला और फंसता हुआ दिख रहा है। जहां इज़रायली रक्षा मंत्रालय ने इस विषय पर कहा कि, हिज्बुल्ला ‘एक बहुत ही खतरनाक खेल खेल रहा है’ और ‘लेबनान को एक ऐसे युद्ध में घसीट रहा है जिससे उसे कुछ भी हासिल नहीं होगा, लेकिन बहुत कुछ खोना पड़ेगा’ क्योंकि इज़रायल में 60,000 से अधिक लोगों को क्षेत्र के सबसे बड़े शहर किर्यत शमोना सहित लेबनान से सटी सीमा से निकाला गया है।
एक नजर शुरूआत से
जानकारी के लिए बता दें कि, 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़रायल पर फिलिस्तीन के आतंकवादी समूह के घातक हमला किया था। जिसके बाद से इज़रायल की सेना हमास से लड़ रही है। वहीं इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा कि, गाजा में जारी युद्ध इजरायल के लिए “करो या मरो” है। वहीं इजरायल ने बताया कि लेबनान से फिर से एंटी-टैंक मिसाइलें दागी गईं, लेकिन उसने उसे रोक दिया है।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War: लेबनान पर भड़के नेतन्याहू, तबाही मचाने के दिए संकेत
- जेल में बंद आजम खान को अब सता रहा एनकाउंटर का डर, जानें क्या कहा