India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास युद्ध को लगभग एक महीने होने वाले है। लेकिन दूर-दूर तक इस युद्ध के रूकने की संभवना अभी नहीं दिख रही है। वहीं इस युद्ध को लेकर इजरायल के एक मंत्री अमिहाई एलियाहू पर इजरायल सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, मंत्री अमिहाई ने गाजा पर परमाणु बम गिराने का सुझाव दिया था। जिसके बाद वाले इजरायली मंत्री अमिहाई को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इजरायल सरकार द्वारा उन्हें अगली सूचना तक सभी सरकारी बैठकों से निलंबित भी कर दिया गया है। बता दें कि, उनके सुझाव के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मंत्री के बयान की निंदा की है।
अमिहाई ने दी सफाई
मंत्री अमिहाई के इस बयान के बाद फिलिस्तीन और इजरायल में बातें तेज हो गई। जिसके बाद इजरायली मंत्री अमिहाई एलियाहू ने अपने विवादित बयान के बाद एक्स पर अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, ”परमाणु बम के बारे में उनका बयान “प्रतीकात्मक” था, लेकिन हमें निश्चित रूप से आतंकवाद के प्रति एक शक्तिशाली कदम उठाना होगा, जिससे आतंक को पनाह देने वालों को साफ मैसेज जाएगा। यह एकमात्र फॉर्मूला है, जिसका उपयोग लोकतांत्रिक देश आतंकवाद से निपटने के लिए कर सकते हैं।
पीएम नेतन्याहू का बयान
मंत्री अमिहाई के इस सुझाव के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हम निर्दोषों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के उच्चतम मानकों के अनुसार काम कर रहे हैं. हम अपनी जीत तक ऐसा करना जारी रखेंगे। बता दें कि, बीते दिनों इजरायली मंत्री ने दावा किया था कि, गाजा पट्टी पर परमाणु बम गिराना इजरायल के विकल्पों में से एक है। जिसके बाद पीएम नेतन्याहू ने इस तरह के बयानों का पूरी तरह से खंडन किया है।
ये भी पढ़े
- Israel Hamas War : इजरायली सेना ने एक और शरणार्थी शिविर को बनाया निशाना, 50 लोगों की मौत
- Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP की पांचवीं लिस्ट जारी, सामने आए ये नाम