India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास युद्ध को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है। जहां इजरायली हमले से गाजा ध्वस्त होने के कगार पर है। इजरायली सेना गाजा के रिहायशी इलाकों में लगातार बमबारी कर रही है। वहीं एक रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है कि, पिछले 24 घंटों में गाजा में इस्राइल की बमबारी में 214 लोगों की मौत हुई है। वहीं इन दिनों युद्ध विराम को लेकर उठ रहे सवाल पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा मे इस संभावना को एक बार फिर खारिज कर दिया है। जिसके बाद नेतन्याहू ने कहा कि, मैं सभी तरह की झूठी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं एक बात स्पष्ट रूप से दोहराना चाहता हूं कि इस्राइली बंधकों की रिहाई के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा।

युद्ध विराम को लेकर पूरी दुनिया में प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायली हमले से हमास की स्थीति बदहाल होती जा रही है। जिसके बाद गाजा में युद्धविराम की मांग को लेकर दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार को अमेरिकी संसद के कर्मचारियों ने गाजा में युद्धविराम की मांग को लेकर वॉकआउट किया। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो 100 से अधिक कर्मचारियों ने यूएस कैपिटल बिल्डिंग के सामने इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद एक संयुक्त बयान में कहा कि, हम अब और चुप नहीं रह सकते हैं। हम गाजा में संघर्षविराम की अपील कर रहे हैं, क्योंकि संसद में बैठे अधिकांश प्रतिनिधि उन लोगों की बातों को अनसुना कर रहे हैं, जिनका वे प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारी मांग है कि हमारे नेता संघर्षविराम के लिए ठोस पहल करें।

इजरायली सेना का दावा

युद्ध के इस भयावह समय के बीच इजरायल के सेना ने दावा किया है कि, उत्तरी गाजा में हमास का नियंत्रण खत्म हो गया है। एक प्रेस वार्ता में इजरायली सेना के प्रवक्ता ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि, हमने 50,000 गाजावासियों को उत्तरी गाजा पट्टी से दक्षिण की ओर जाते देखा। गाजावासी भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें समझ में आ गया है कि हमास ने उत्तरी गाजा में नियंत्रण खो दिया है। कोई युद्धविराम नहीं होगा, लेकिन हम गाजा में फलस्तीनियों को दक्षिण हिस्से में जाने की अनुमति दे रहे हैं। वहीं, मानवा अधिकार समूहों का कहना है कि दक्षिण गाजा की ओर भाग रहे लोगों के काफिलों पर हमला किया गया है, जिससे लोग डरे हुए हैं।

ये भी पढ़े