India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध का अभी अंत होता हुआ तो नहीं दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का गाजा को लेकर दिया गया बयान लगातार चर्चा में चल रहा है। पीएम बेंजामिन ने गाजा पर कब्जे को लेकर कहा कि, हम गाजा पर दोबारा कब्जा जमाना नहीं चाहते बल्कि हम मिडिल ईस्ट को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायली पीएम ने एक इंटरव्यू में गाजा को लेकर कहा कि, हम गाजा पर कब्जा नहीं चाहते। हम गाजा पर हुकूमत भी नहीं चाहते। बल्कि हम गाजा को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं. गाजा में हमारी सेना बेहतरीन काम कर रही है। इसके बाद नेतन्याहू ने आगे कहा कि, गाजा के भीतर एक विश्वसनीय फोर्स होने की जरूरत है क्योंकि हत्यारों के कत्लेआम की जरूरत है.
इजरायल का हमला जारी
इसके साथ ही बता दें कि, इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि, उनकी 7वीं बख्तबंद ब्रिगेड ने उत्तरी गाजा में हमास आउटपोस्ट और ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया। जिस दौरान हमास के दर्जनों हथियारों को जब्त किया गाय और 30 लड़ाकों को ढेर कर दिया गया। इसके साथ ही आईडीएफ ने आगे कहा कि, उन्होंने असॉल्ट राइफल्स, मिसाइल, मोर्टार, ड्रोन, संचार उपकरण और अन्य तकनीकी इक्विप्मेंट जब्त किए।
युद्ध की शुरूआत पर एक नजर
ज्ञात हो कि, बीते सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था। इसके तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद इन दिनों इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है। जिसके बाद इजरायल और हमास जंग में मरने वालों फिलिस्तीनी नागरिकों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई है। एक रिपोर्ट की माने तो अब तक गाजा के 23 लाख में से आधे नागरिकों ने अपना घर छोड़ दिचा है। हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास का दावा है कि इजरायली बमबारी में 50 से ज्यादा बंधकों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़े
- Diwali 2023: लक्ष्मी पूजन में कमल के फूल का क्या है महत्व?
- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस को बड़ा झटका! CM गहलोत के करीबी हुए BJP में शामिल