India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: युद्ध से परेशान होकर जहां पूरी दुनिया युद्धविराम कराने में लगी हुई है वहीं इन सब में अमेरिका भी किसी भी प्रकार से पिछे नहीं हट रहे। लगातार रूप कोशिश करने के बाद जब अमेरिका युद्धविराम कराने में अशफल हुआ तो बाइडन ने नेतन्याहू पर टिप्प्णी की थी। जिसके बाद अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान को खारिज करते हुए कहा कि, अगर बाइडन के कहने का मतलब यह है कि मैं बहुसंख्यकों और बहुसंख्यक इजरायलों की इच्छा के खिलाफ निजी नीतियां अपना रहा हूं तो या फिर इजरायल के हितों को नुकसान पहुंचा रहा हूं तो वे दोनों मामलों में गलत हैं।

ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव गुट को लगा बड़ा झटका, विधायक रविंद्र वायकर शिंदे गुट में शामिल

बाइडन का तंज

जानकारी के लिए बता दें कि,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम नेतन्याहू पर तंज कसते हुए कहा था कि, गाजा पर जैसे हमले किए जा रहे हैं, उससे यह लग रहा है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल की मदद करने से ज्यादा उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। सात अक्तूबर को जब हमास ने इजरायल पर हमला बोल दिया था। उस वक्त से अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है। हालांकि अब इजरायल जिस तरह से युद्ध के मैदान में आगे बढ़ रहा है वो उसके सहयोगी देश को पसंद नहीं आ रहा है। अमेरिका लगातार निर्दोष लोगों की जान जाने पर अधिक ध्यान देने के लिए चेता रहा है। बता दें कि, बाइडन पिछले कई महीनों से चेतावनी दे रहे हैं कि गाजा में जिस तरह से नागरिकों की जान जा रही है, वैसे में इजरायल अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो सकता है।

ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव गुट को लगा बड़ा झटका, विधायक रविंद्र वायकर शिंदे गुट में शामिल

इजरायली लोग का समर्थन

बाइडन के इस टिप्पणी करते के बाद नेतन्याहू ने एक साक्षात्कार में कहा कि, मेरी नीतियों को इस्राइलियों का भारी समर्थन प्राप्त है। हमास के आतंकियों को खत्म करने की हमारी कार्रवाई का इजरायली समर्थन कर रहे हैं। इजरायल कहते हैं कि एक बार जब हम हमास को नष्ट कर देंगे तो हमारा आखिरी काम होगा गाजा का प्रभारी फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंपना, जो अपने बच्चों को आतंकवाद के प्रति शिक्षित करता है। नेतन्याहू ने वैश्विक देशों की निंदा की, जो हमास का समर्थन कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव गुट को लगा बड़ा झटका, विधायक रविंद्र वायकर शिंदे गुट में शामिल