India News (इंडिया न्यूज), Israel–Hamas War: हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। हमले के बाद लगातार हमले से जुड़ी वीडियों और तस्वीरें सामने आ रही है। इसी क्रम में इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से इसी हमले की एक तस्वीर जारी की है। यह वीडियो 16 अक्टूबर 2023 सुबह 4 बजे शेयर किया गया। इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। वहीं कई हजार लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने जारी किया वीडियो
इजरायल डिफेंस फोर्सेस द्वारी शेयर किया गया यह वीडियो हमास आतंकी के बॉडीकैम से मिला है। यह वह कैमरा होता है जो किसी के शरीर में लगाकर सामने हो रही चीजों को लाइव या रिकॉर्डिंग करके देखा जा सकता है। ऐसे कैमरे का इस्तेमाल अक्सर सुरक्षा एजेंसियां या कमांडो फोर्सेस करते हैं, ताकि उनके आला अधिकारी उनकी प्लानिंग और एग्जीक्यूशन पर नजर रख सकें।
वीडियो में दिख रहें है दो आतंकी
वीडियो में दो आतंकी दिख रहे हैं जो एक मोटरसाइकिल पर बैठ कर गाजा पट्टी से इजरायल की ओर बढ़ते हैं। उनके पास असॉल्ट राइफल्स हैं। साथ ही हाथ में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड्स (RPG) है। इजरायल की सीमा पार करते ही दोनों आतंकियों ने इजरायली फोर्सेस या किसी गाड़ी की तरफ फायरिंग की। इसके बाद कुछ देर तक फायरिंग चलती रही।
खिड़की को ब्लेड से काट कर घर में घूसे आतंकी
इसके बाद दोनों आतकीं एक रिहायशी इलाके में जाते हैं। वहां एक पार्क दिख रहा है। आतकीं वहां खड़ी एक एंबुलेंस पर गोली चलाकर उसके टायर को पंक्चर कर देते हैं। फिर एक घर में फायरिंग करते हैं। दूसरे घर में फायरिंग करते हैं। एक घर की खिड़की को ब्लेड से काट कर खोल देते हैं। इसके बाद घर में घुस जाते हैं।
आतंकी ने मारी गोली
घर के टेबल पर एक टैबलेट रखा होता है। दोनों आतंकियों में से एक उसे उठा लेता है। फिर दोनों पूरे घर की तलाशी लेते हैं। हर कोने की। इसके बाहर निकल जाते हैं। दूसरे घर की तरफ एक आतंकी आगे-आगे चल रहा होता है। तभी वीडियो कैमरा लगाकर चल रहा आतंकी किसी को गोली मार देता है।
यह भी पढ़ें