India News (इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में इजरायल अब अपना विक्राल रूप दिखा रहा है। जिससे गाजा का हाल बेहाल हो गया है। लेकिन इन सबके बीच इजरायली सैनिकों की पीएम के प्रति नाराजगी सामने आई है। जहां हमास के साथ युद्ध के बाद हजारों इजरायली रिजर्व सैनिकों को सरकार ने वापस बुला लिया। हजारों की संख्या में इजरायली सैनिकों ने अपने देश की रक्षा के लिए बंदूक उठा लिए हैं। लगभग 360,000 रिजर्व सैनिक देश में पहुंचे हैं। लेकिन इस बीच कई सैनिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सख्त सवाल पूछ रहे हैं। जिसमें सवाल ये है कि, प्रधानमंत्री आपका बेटा कहां है? बता दें कि, पीएम नेतन्याहू के 32 वर्षीय बेटे यायर नेतन्याहू अप्रैल से फ्लोरिडा में हैं।
समर्थन के लिए क्यों नहीं आया यायर
इजरायल और हमास के युद्ध में जहां पूरी दुनिया की नींद उड़ी हुई है। वहीं इजरायल के समर्थन के लिए पीएम के बेटे ने अभी तक अपना कदम नहीं रखा है। जिसको लेकर कुछ सैनिक नाराज हैं। एक रिपोर्ट की माने तो इजरायल के उत्तरी मोर्चे पर मौजूद एक सैनिक ने कहा कि, यायर मियामी बीच पर अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं, जबकि मैं फ्रंटलाइन पर खड़ा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हम लोग हैं, जो अपना काम, अपना परिवार और अपना घर छोड़कर देश की सुरक्षा के लिए यहां है। न कि वे लोग जो इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं।
सैनिकों के सवाल
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, सैनिकों ने आगे कहा कि, हमारे भाई, हमारे पिता और बच्चे सभी इस समय फ्रंटलाइन पर हैं। लेकिन यायर यहां नहीं हैं। यह देश के नेतृत्व में विश्वास पैदा करने में उनकी मदद नहीं करेगा।’ एक अन्य सैनिक जो अपनी नौकरी और अपने परिवार को छोड़कर अमेरिका से वापस इजरायल आया है, उसने भी यही चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई रास्ता नहीं जिससे मैं अपने देश को इस संकट के समय छोड़कर वहां रह सकू। प्रधानमंत्री का बेटा कहा हैं? वह इजरायल में क्यों नहीं? यह इजरायलियों के लिए एकजुट होने का क्षण है। प्रधानमंत्री के बेटे समेत हम सभी को यहां होना चाहिए।’
ये भी पढ़े
- India-Canada Issue: भारत ने कनाडा के नागरिकों को दी राहत, अब इन लोगों को मिलेगा वीजा
- Himachal News: हिमाचल में युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस ने दी…