India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच के विवाद को लेकर अब पूरी दुनिया परेशान है। वहीं अह इजरायल का पक्ष युद्धविराम को लेकर साफ दिखने लगा है। जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तेल अवीव में इजरायली नेताओं से मुलाकात की। जिसके बाद ब्लिंकन ने कहा कि, इजरायल गाजा में लंबे समय तक युद्धविराम के लिए राजी होने को तैयार नहीं है।

गाजा पर फिर से शुरू होंगे हमले

इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आगे हमास को सचेत करते हुए कहा कि, अगर हमास बंधकों को छोड़ना बंद करता है तो वह गाजा पर फिर से हमले शुरू कर देगा। दुनिया के एकमात्र यहूदी राष्ट्र को यह सुनिश्चित करने का अधिकार है कि हमास सात अक्तूबर जैसा हमला दोबारा नहीं कर सके। वहीं ब्लिंकन ने ये भी कह दिया कि, गाजा अब हमास के नियंत्रण में नहीं रह सकता है।

गाजा के नागरिकों की जताई चिंता

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गाजा में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जतातें हुए कहा कि. इजरायल को गाजा में किसी भी सैन्य अभियान को फिर से शुरू करने से पहले फलस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

ये भी पढ़े