India News (इंडि या न्यूज), Hamas-Israel War: हमास को इजरायल पर पिछले साल 7 अक्टूबर को हमला करना भारी पड़ रहा है। लेकिन कहते हैं ना कि रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं निकला हमास के साथ भी कुछ ऐसा ही। इजरायल उसे पूरी तरह से खत्म करना चाहता है जिसके लिए वो हमले का जोरदार जवाब भी दे रही है लेकिन अब उनकी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। हमास अब इंसानी शरीर पर मौत लपेट कर भेजने के फिराक में है।
इजरायल की ओर से लगातार हमास के हमलों को नाकाम करने की कोशिश की जा रही है साथ ही उसके खात्मे की भी तैयारी हो रही है। लेकिन अब इजरायल को चिंता करने की जरूरत है। उसने भले ही हमास के रॉकेट और मिसाइल को हवा में ध्वस्त कर दिया है लेकिन अब उसकी ओर एक और बड़ी मुसीबत आ रही है। खबरों की मानें तो दुश्मन हमास इजरायल के खिलाफ एक खौफनाक साजिश च रहा है। गौरतलब हो कि हमास का बदला अभी अधूरा है। पर्दे के पीछे से इजरायल को जोरदार जख्म देने की बड़ी प्लानिंग कर रहा। जिसका खुलासा उसके टॉप कमांडर खालिद मशाल ने खुद किया है।
हमास चाहता है युद्ध?
इस जंग को खत्म करने के लिए अमेरिका सहित पूरी दुनिया कोशिश कर रही है ,लेकिन हमसा को इरादा कुछ और ही है। हमास के टॉप कमांडर मशाल कुछ और चाहता है। उन्हें कोई जल्दी नहीं है कि वो ये जंग खत्म कर दें। मशाल फिलहाल तुर्की में है। जिसने इंस्ताबुल में अपने इरादों को साफ करते हुए कहा है कि ‘मेरे जेहादी हमास के लड़ाकों तैयार हो जाओ। हमें वेस्ट बैंक में फिर से आत्मघाती हमला शुरू करना होगा।हमें इजरायल के दमन के सामने एकजुट होना होगा।’ आगे कहता है कि वेस्ट बैंक (इजरायल के कब्जा) में फिर आत्मघाती हमले के लिए हमास के आतंकी लौटने के लिए तैयार हैं।’