India News (इंडिया न्यूज), Iran America Nuclear: एक जहां अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर बचीत चल रही है तो वहीं दूसरी ओर इजराइल और अमेरिका ने ईरान के परमाणु स्थलों को नष्ट करने के लिए जबरदस्त योजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत ईरान पर 33 लाख रुपये कीमत के 30,000 पाउंड के बमों से हमला किया जाना है। खास बात यह है कि दोनों देशों की ओर से यह तैयारी ऐसे समय में की गई है, जब अमेरिका और ईरान परमाणु समझौते को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

पहले दौर की बातचीत ओमान में हुई थी, अब दूसरे दौर की बैठक शनिवार 19 अप्रैल को होने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल ने योजना बनाई है कि अगर ईरान परमाणु समझौते पर अमेरिका की बात नहीं मानता है तो यह हमला तय है।

‘कमांडो रेड’ और एयरस्ट्राइक की योजना

सूत्रों के मुताबिक इजराइल ने अमेरिका के साथ मिलकर ईरान पर दोतरफा हमले की योजना बनाई है। पहली तरफ इसमें इजराइली कमांडो टीम द्वारा ईरान के भूमिगत परमाणु स्थलों पर छापा मारना शामिल है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी लड़ाकू विमानों से 30,000 पाउंड (करीब 33 लाख रुपये) के बम गिराने की भी योजना है। ये बम खास तौर पर ऐसे स्थलों को नष्ट करने के लिए बनाए गए हैं जो जमीन से बहुत नीचे हैं।

अमेरिका का रणनीतिक जमावड़ा

अमेरिका ने भी मध्य पूर्व में भारी सैन्य उपकरण जुटाना शुरू कर दिया है। दो विमानवाहक पोत कार्ल विंसन और हैरी एस ट्रूमैन, THAAD और पैट्रियट मिसाइल सिस्टम, 33 लाख के बम ले जाने में सक्षम B-2 बमवर्षक विमान हिंद महासागर में डिएगो गार्सिया बेस पर भेजे गए। इससे साफ है कि अमेरिका हर हाल में इजरायल का साथ देने के लिए तैयार है।

सीएम की सख्ती के बाद एक्शन में शिक्षा बोर्ड, गर्मी की छुट्टियों से पहले दिखेगा ‘बड़ा एक्शन’, इन स्कूल पर ठुकेगा भारी जुर्माना और मान्यता भी होगी रद्द

ट्रंप की ‘आखिरी चेतावनी’

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में खुलेआम कहा था, अगर ईरान नहीं माना तो हम पहले जैसा हमला करेंगे। हालांकि, उन्होंने मई महीने में हमला रोकने की बात भी कही थी क्योंकि उस समय बातचीत चल रही थी। ईरान ने भी जवाबी तैयारी कर ली है। उसने अपने भूमिगत मिसाइल ठिकानों को सक्रिय कर दिया है और अपने सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा है। सूत्रों के मुताबिक, ईरान ने हूथी विद्रोहियों से समर्थन वापस ले लिया है ताकि वह अपनी पूरी ताकत अमेरिका और इजरायल के खिलाफ लगा सके।

सीएम की सख्ती के बाद एक्शन में शिक्षा बोर्ड, गर्मी की छुट्टियों से पहले दिखेगा ‘बड़ा एक्शन’, इन स्कूल पर ठुकेगा भारी जुर्माना और मान्यता भी होगी रद्द