India News (इंडिया न्यूज),Israel-Palestine War:इस्राइल में हो रहे युद्ध में क्या-क्या देखने को मिल रहा है। इस युद्ध की कुछ कहानियां तो ऐसी है जो आपके मन को झंकझोर कर रख देगी। जानकारी के लिए बता दें कि, अपने बेटे की जान बचाने के लिए माता-पिता ने अपनी जान गंवा दी। माता-पिता के इस त्याग को इतिहास में याद रखा जाएगा। वहीं इस्रराइली मीडिया की बात करें तो मु युद्ध में करीब 800 इस्राइली नागरिकों की मौत हुई है तो वहीं 490 फलस्तीनी नागरिकों की जान चली गई है।
जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस्राइल के रहने वाले डेबोरा और श्लोमी माटियास और उनका 16 साल का बेटा रोटेम माटियास हमले के दौरान घर में छिपे हुए थे। जिस दौरान, आतंकी उनके घर में घुस गए। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतकों के पिता इलान ट्रोएन ने बताया कि, आंतकी दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे थे। उन्होंने रोटेम को अपने निशाना पर ले लिया। बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए डेबोरा और श्लोमी ने अपने बेटे को हटाकर गाोलीबारी खुद पर ले ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, गोली रोटेम को भी लगी है। वह अस्पताल में भर्ती है।
आतंकीयों की बेहरमी
वहीं इस्राइल पर हो रहे आतंकी हमलो की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। जिसके बाद इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा था कि, गाजा को लेकर कोई विवाद नहीं है। हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम शैतानों को हरा देंगे। हमारे पास युद्ध के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। कई इस्राइली नागरिकों को हमास ने बंधक बना लिया है। हम उन्हें हमास के चंगुल से जरूर छुड़ाएंगे। हमास को इस्राइली विदेश मंत्री ने हमास को चेतावनी दी है कि वह किसी भी बंधक को नुकसान पहुंचाने की हिमाकत न करे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के आतंकियों ने कहा कि वह इस्राइल का बदला इस्राइली बंधंकों से लेंगे। उन्होंने कहा कि वे टीवी पर लाइव इस्राइली बंधंकों की हत्या करेंगे।
ये भी पढ़े
- हमास के हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू का बयान, कहा-इज़रायल की जवाबी कार्रवाई ‘मध्य-पूर्व’ को बदल देगी
- इजराइल में फांसी नुसरत भरूचा लौटी भारत, रोते हुए कहीं यह बात