India News (इंडिया न्यूज), Israel Released 369 Palestinian Prisoners : इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध विराम समझौते के तहत शनिवार (15 फरवरी) को 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। लेकिन इस बाद इजरायल ने उन कैदियों को रिहा करते हुए कुछ ऐसा कर दिया, जिससे हमास को जोर दार झटका लगा है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक 369 कैदियों को एक खास तरह की टी-शर्ट पहनाकर शनिवार को रिहा किया गया। उस टी-शर्ट पर सबकी नजर इसलिए और गई क्योंकि उस पर लिखा हुआ था कि ‘न भूलेंगे, न माफ करेंगे’।

इधर ट्रंप ने दिया F-35 का ऑफर, उधर भारत के दोनों पड़ोसी देशों की धड़कने हो गई तेज, शुरू कर दिया रोना धोना

इजरायल ने किया जैसे को तैसा वाला काम

असल में युद्ध विराम समझौते के तहत हमास जब भी इजरायली बंधकों को रिहा करता है तो उससे पहले एक इवेंट करता है। इस इवेंट में इजरायली बंधकों को एक स्टेज पर खड़ा किया जाता था और उनसे हमास की तारीफ करवाई जाती थी। हमास के इस इवेंट को देखने के लिए हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी इकट्ठा होते थे और इस बात से इजरायल नाराज था। इसलिए इस बार युद्धविराम समझौते के तहत छठी बार बंधकों की अदला-बदली में इजरायल ने फिलिस्तीनी बंधकों को एक खास तरह की टी-शर्ट पहनाकर रिहा किया है, जिसे

इसके चलते इजरायल हमास से काफी ज्यादा नाराज है। अब ऐसा माना जा रहा है कि इजरायल ने ये काम हमास को सबक सिखाने के लिए किया है। वहीं हमास की तरफ से तीन इजरायली बंधकों को भी रिहा किया गया है।

अब तक कितनी बार हो चुकी है बंधकों की अदला-बदली?

बता दें कि 15 महीनों से जारी इस जंग में 7 अक्टूबर, 2023 को दोनों पक्षों ने युद्ध विराम समझौते का फैसला किया। इसी के बाद दोनों पक्षों की ओर से बंधकों की रिहाई के लिए 5 बार अदला-बदली की जा चुकी है।

सबसे पहले सीजफायर समझौते के तहत 19 जनवरी को बंधकों की पहली रिहाई हुई। इस दिन 3 इजरायली बंधकों को रिहा किया गया था। फिर इंटरनेशनल रेडक्रॉस सोसायटी के जरिए इन्हें इजरायली सेना को सौंप दिया गया। फिर बंधकों को 25 जनवरी, 29 जनवरी, और उसके बाद 1 फरवरी और 8 फरवरी को की गई। फिर छठी बार बंधकों को शनिवार (15 फरवरी) को छोड़ा गया।

Tesla CEO के बूरे दिन शुरू, 14 अमेरिकी राज्यों ने बिगाड़ दिया Musk-Trump का खेला, क्या अब बंद हो जाएगा DOGE?