India News (इंडिया न्यूज), India Weapons Export : पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से दुनिया भर में भारतीय हथियारों का डंका बज रहा है। दुनिया के देश भारत में बने एडवांस हथियारों को खरीदना चाहते हैं। अब इसी कड़ी में भारत का पुराना साथी इजरायल भी शामिल हो गया है। इजरायल अब भारत से हथियार खरीदेगा।
पहलगाम आतंकी हमले के वक्त भी इजरायल भारत के साथ खड़ा था। इसके बाद जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया तब भी इजरायल सीना तानकर भारत के फैसले को सही ठहराया। इजरायल की तरफ से कहा गया था कि, पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला करना भारत का अधिकार है और भारत को ऐसा करना चाहिए। भारत आतंकवाद और दहशतगर्दी से बुरी तरह प्रभावित मुल्क है।
भारत से ये घातक हथियार खरीदेगा इजरायल
इजराइल एक ऐसा देश है जिसे इस्लामिक दुनिया अपना सबसे कट्टर दुश्मन मानती है। इजराइल इस समय कई मोर्चों पर और लंबे समय से युद्ध लड़ रहा है। इस वजह से अब उसे नए हथियारों की जरूरत है। इसी कड़ी में इजराइल ने भारत की नीबे लिमिटेड कंपनी के साथ 1.75 करोड़ डॉलर यानी 150 करोड़ रुपये का रॉकेट लॉन्चर सौदा किया है।
यह ऑर्डर यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर के लिए है। इस रॉकेट लॉन्चर की रेंज 300 किलोमीटर है। इस रॉकेट लॉन्चर की तकनीक काफी उन्नत है। पहली बार इस रॉकेट लॉन्चर का उत्पादन वैश्विक बाजार के लिए किया जा रहा है। ऐसे में इजराइल के साथ पहला सौदा होना बड़ी बात है।
दुनिया में बजा भारतीय हथियारों का डंका
ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया की नज़रों में भारत की समृद्धि की मांग तेज़ी से बढ़ी है। नीबे देश की एक अग्रणी कंपनी है जो एक महत्वपूर्ण रक्षा प्रणाली है। उन्होंने इज़राइल से इस खरीद ऑर्डर की घोषणा की है। ये यूनिवर्सल डिज़ाइनर अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हैं।
आज के समय में दुनिया में मौजूद जितने भी रॉकेट लॉन्चर है, यह उनमें से बीस है। इस ऑर्डर ने न केवल नीबे लिमिटेड की साख को मजबूत किया है बल्कि इसने वैश्विक हथियार बाजार में भारत के लिए चर्चा भी पैदा की है।